भीलवाड़ा में असामाजिक तत्वों ने गाय की पूंछ काट कर मंदिर के बाहर डाली

प्रदर्शन 8 घंटे तक चला

भीलवाड़ा में असामाजिक तत्वों ने गाय की पूंछ काट कर मंदिर के बाहर डाली

सड़कों पर उतरे हिन्दू संगठन, पुलिस से टकराव, पथराव, तोड़फोड़, साधु-संतों ने दिया धरना, पथराव से डीएसपी की गाड़ी का फूटा शीशा, पुलिस ने फटकारी लाठियां 

भीलवाड़ा। कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले अज्ञात असामाजिक तत्वों ने औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर बीती रात एक गाय की पूंछ काटकर भवानीनगर पुलिस चौकी के सामने स्थित हनुमान मंदिर के द्वार पर डाल दी।

सुबह जब महिलाएं मंदिर पहुंची तो वहां गाय की कटी पूंछ देखकर सहम गई। वहीं  सूचना के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठनों के लोग मंदिर के वहां जमा हो गए। वहीं गाय भी वहां से कुछ दूरी पर बैठी मिली तथा खून बिखराथा। इस बीच हिन्दू संगठनों के लोगों ने दोषियों की  तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते देखते भीड़ उग्र होने लगी जिसे पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भी भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। वहीं पथराव से डिप्टी के वाहन का कांच टूट गया। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुआ प्रदर्शन शाम 8 घंटे तक चला। इसके चलते शहर में तनावपूर्ण माहौल रहा।

सांसद दामोदर अग्रवाल, कलक्टर नमित मेहता, एसपी राजन दुष्यंत ने हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों से बात की और दोषियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। तब जाकर माहौल शांत हुआ। वहीं महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन ने घटना को लेकर विरोध जताते कहा कि पुलिस को बार-बार मोहलत दी गई फिर भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर बेमियादी भीलवाड़ा बंद की भी चेतावनी दी। 

पुलिस कर रही समाज कंटकों की तलाश
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि घटना को लेकर कोतवाली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं उनकी तलाश के लिए भी टीमें गठित कर दी गई है। टीमें घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है। 

Read More बिड़ला ऑडिटोरियम में शिल्पकारी एग्जीबिशन का शुभारंभ

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू मोदी सरकार ने किया रेलवे का नुकसान, लोगों के लिए दुष्कर हुई सेवाएं : लालू
राजद अध्यक्ष ने कहा कि मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया।...
भाजपा के सदस्य बनकर विकास की यात्रा में बने सहभागी : भजनलाल
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने 10 लाख करोड़ के एमओयू करने का फैलाया झूठ, नहीं हो पाये 1लाख करोड़ के भी निवेश: BJP
कृष्ण बलराम मंदिर में 450 भक्तों ने लिया श्रील प्रभुपाद आश्रय
पैकेजिंग और लेबलिंग में मिली खामियां
जयपुर से कुल्लू के लिए हवाई सेवा होगी शुरू
माँ वैष्णो देवी का सजेगा दरबार, भक्तों को होंगे त्रिकूट पर्वत कटरा जैसे दर्शन