पहरे में टेबलेट, होनहारों को बंटने का इंतजार
निदेशालय के आदेश की राह देख रहा शिक्षा विभाग : कोटा जिले में 1545 विद्यार्थियों को बांटे जाने हैं टेबलेट
अभी तक निदेशालय द्वारा वितरण की तिथि तय नहीं की है। जिससे विद्यार्थियों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।
कोटा। जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी पिछले तीन साल से टेबलेट मिलने की राह देख रहे हैं। लेकिन, शिक्षा निदेशालय की लेटलतीफी के कारण उनका इंतजार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, सील पैक टैबलेट्स कोटा पहुंच भी चुके हैं लेकिन, वितरण की तिथि निर्धारित नहीं होने से होनहारों की पहुंच से बाहर है। दरअसल, मेधावी विद्यार्थियों को वितरण के लिए 1545 सील पैक टैबलेट आ चुके हैं। जिन्हें पुलिस सुरक्षा में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक कार्यालय में रखवाया गया है। लेकिन, अभी तक निदेशालय द्वारा वितरण की तिथि तय नहीं की है। जिससे विद्यार्थियों का इंतजार और लंबा होता जा रहा है।
1545 को मिलने हैं टैबलेट
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कोटा जिले में कुल 1545 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाने हैं। इसमें सत्र 2021-22 व 2022-23 में कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स व विज्ञान के मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं। इस आंकड़े में सबसे कम विद्यार्थियों की संख्या प्रवेशिका व वरिष्ठ उपाध्याय में हैं।
शिक्षक दिवस पर वितरण की उम्मीद
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में टेबलेट का वितरण किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इधर, शिक्षाविदें का कहना है कि मेधावी विद्यार्थी बेसब्री से टेबलेट मिलने की आस लगाए बैठे हैं। निदेशालय को इसकी तिथि निर्धारित कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
तीन महीने से पहरे में टैबलेट
जानकारी के अनुसार, जुलाई माह में टैबलेट आ गए थे। जिन्हें शिक्षा विभाग कार्यालय में पुलिस पहरे में रखवाया गया है। जिसकी सुरक्षा में दो पारियों में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। पुलिसकर्मी मुस्तेद रहकर 1545 टेबलेट की हिफाजत कर रहे हैं।
तीन साल फ्री मिलेगा इंटरनेट
सरकार द्वारा कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को राजस्थान फ्री टेबलेट योजना के अंतर्गत ब्रांडेड कम्पनी के टैबलेट दिए जाएंगे। जिसमें 3 साल का फ्री इंटरनेट भी मिलेगा। इसके लिए संस्था प्रधानों के माध्यम से आॅप्शन मांगे थे कि विद्यार्थियों को कौन सी कंपनी का नेट चाहिए, जिसकी कनेक्टिविटी बेहतर हो। ऐसे में विद्यार्थियों ने अपने इलाके में बेहतर कनेक्टिविटी वाले सर्विस प्रोवाइडर के नेटवर्क का चुनाव किया।
किस कक्षा में कितने विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट
कक्षा सत्र विद्यार्थी
8वीं 2021-22 169
2022-23 199
10वीं 2021-22 278
2022-23 271
प्रवेशिका 2021-22 02
2022-23 04
12वीं कला 2021-22 94
2022-23 112
12वीं कॉमर्स 2021-22 29
2022-23 24
12वीं साइंस 2021-22 179
2022-23 163
वरि. उपाध्याय 2021-22 09
2022-23 12
पात्रता के लिए यह होना जरूरी
- राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है।
- 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पात्र हैं।
- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय-प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इनके अभाव में टेबलेट नहीं मिलेगा।
पिछले दो साल से टेबलेट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। टेबलेट आ गए तो बांटे नहीं जा रहे। जबकि, स्कूलों में सर्विस प्रोवाइडर का भी चयन कर लिया है। शिक्षा विभाग को जल्द ही हमें टेबलेट वितरण करना चाहिए।
-कुलदीप, छात्र महावीर नगर
शिक्षकों से टेबलेट मिलने के बारे पूछते हैं तो जल्द ही मिलने की बात कही जाती है। हालांकि, सरकार की इस योजना से तीन साल तक फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। जिससे बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेटेरियल मिल सकेगा।
-कल्पना कुमारी, छात्रा गुमानपुरा
टेबलेट वितरण योजना में जिले से 1545 विद्यार्थी चयनित हैं। जिन्हें वितरित किए जाने के लिए टेबलेट आ चुके हैं। हालांकि, वितरण को लेकर शिक्षा निदेशालय से अभी दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, जैसे ही कोई निर्देश प्राप्त होंगे, उसकी पालना में टेबलेट वितरित कर दिए जाएंगे।
- केके शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग
Comment List