6 अवैध कॉलोनियां पर JDA ने की कार्रवाई

6 अवैध कॉलोनियां पर JDA ने की कार्रवाई

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जेडीए के हर्जे खर्चे की वसूली संबंधित विकासकर्ताओं से वसूली जाएगी। 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने जोन 12 में करीब 18 बीघा निजी भूमि पर अवैध रूप से बसाई जा रही छह कॉलोनियों को ध्वस्त किया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन 12 के क्षेत्राधिकार स्थित ग्राम बोबास अर्जुन टीला के पास करीब चार बीघा कृषि भूमि पर ग्रेवल सड़क व बाउंड्रीवाल के निर्माण कर बसाई जा रही अवैध कालोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया।

ग्राम दहमीखुई अर्जुन टीला के पास करीब तीन बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना अनुमति व स्वीकृति के और बिना भू-रूपांतरण करवाए अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के निर्माणों को ध्वस्त किया। ग्राम सांझरिया में करीब तीन बीघा कृषि भूमि को बिना रूपांतरण करावाए नंदिनी विहार के नाम से बसाई जा रही अवैध कालोनी, ग्राम सांझरिया में ही दूसरी करीब दो बीघा कृषि भूमि पर और ग्राम बिन्दायका में गुरुकृपा विहार से श्याम वाटिका गणेश कॉलोनी रोड पर करीब तीन बीघा निजी खातेदारी भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों में किए गए निर्माणों को ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान जेडीए के हर्जे खर्चे की वसूली संबंधित विकासकर्ताओं से वसूली जाएगी। 

Post Comment

Comment List

Latest News