CCPA ने लगाया शंकर आईएएस अकादमी पर 5 लाख का जुर्माना
सीसीपीए ने वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित गुमराह करने वाले विज्ञापनों को दिखाकर विद्यार्थियों में भ्रम पैदा करने को लेकर यह एक्शन लिया है।
नई दिल्ली। शंकर आईएएस एकेडमी पर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने भ्रामक विज्ञापन देकर विद्यार्थियों को मिस लीड़ करने का आरोप है। सीसीपीए ने वर्ष यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित गुमराह करने वाले विज्ञापनों को दिखाकर विद्यार्थियों में भ्रम पैदा करने को लेकर यह एक्शन लिया है।
यह कार्रवाई कोचिंग संस्थानों द्वारा भ्रामक विज्ञापनों पर एक्शन लेने के हिस्से के रूप में की गई है, जिसमें सीसीपीए ने इसी तरह की गतिविधियों के लिए कई संगठनों को नोटिस जारी किए हैं।
मुख्य आयुक्त निधि खरे ने बताया कि कोचिंग संस्थान ने अपने सफल होने वाले स्टूडेंस की दर और सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों द्वारा लिए गए पाठ्यक्रमों की प्रकृति के बारे में झूठ प्रसारित किया।
Comment List