
सोना, चांदी के गिरे भाव: सोना 225 रुपये और चांदी 1600 रुपये सस्ती
सोना, चांदी में जोरदार गिरावट
विदेशी बाजार में सोना 1896 डॉलर तथा चांदी 2275 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
इंदौर। सप्ताह के अंतिम दिन सोना तथा चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। सप्ताहांत सोना 225 रुपये तथा चांदी 1600 रुपये सस्ती बिकी। कारोबार की शुरुआत में सोना 53600 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार के दिन 53275 रुपये प्रति दस ग्राम होकर थमा। चांदी में व्यापार की शुरुआत 66700 रुपये पर हुई वहीं शनिवार के दिन 65100 रुपये बिकी। कामकाज में सोना ऊंचे में 53700 नीचे में 52950 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 67000 तथा नीचे 65000 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 1896 डॉलर तथा चांदी 2275 सेन्ट प्रति औंस बिकी।
Related Posts

Post Comment
Latest News

मुख्यमंत्री ने कहा कि घर-घर जल पहुंचाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन को समयबद्ध पूरा करने की दिशा में...
Comment List