बीमारियों को न्योता दे रहा सीवरेज का पानी

लाडपुरा विधान सभा: नालियों का पानी फैला रहता है सड़क पर

बीमारियों को न्योता दे रहा सीवरेज का पानी

कई कॉलोनियों में नहीं है सीवरेज पाइप लाइन।

कोटा। रिहायशी इलाकों की मूलभूत प्रमुख सुविधाओं में से एक सुविधा सीवरेज लाइन की भी रहती है। जिससे घरों से निकले सीवरेज के पानी को बिना किसी के संपर्क में आए और गंदगी फैलाए ट्रीटमेंट प्लांट या ऐसे स्थान तक पहुंचाया जा सके जहां निवासियों को इससे किसी प्रकार की परेशानी ना हो। लेकिन लाडपुरा क्षेत्र के कई इलाकों में आज भी इस मूल भूत सुविधा की कमी है और जहां है वहां भी इसका सही से रखरखाव नहीं हो रहा है। ऐसे में नालियों और सीवरेज से निकला गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। हालांकि आरयूआईडीपी की ओर से इस क्षेत्र के धाकड़खेड़ी इलाके में 40 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर कई कॉलोनियों को जोड़ा गया है उसके बाद भी दर्जनों इलाके ऐसे हैं जहां नालियां भी ठीक से नहीं बनी हुई है।

बरसात में बढ़ जाती है परेशानी
इलाके में नालियां और सीवरेज की कमी के कारण आम दिनों में गंदा पानी सड़कों पर फैलता ही है। साथ ही बरसात के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है। क्योंकि पर्याप्त सीवरेज लाइन और नालियां नहीं होने के कारण बरसात का सारा पानी सड़कों पर फैलता है, जो बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है।

औद्योगिक क्षेत्र में नहीं कोई सीवरेज लाइन
लाडपुरा क्षेत्र के औद्योगिक इलाके में आज भी सीवरेज लाइन की कमी है। इस इलाके की किसी भी कॉलोनी में किसी प्रकार की सीवरेज लाइन नहीं डाली गई है। वहीं केडीए द्वारा बनाई गई आवासीय कॉलोनियों के सीवरेज लाइन भी अधूरी पड़ी हुई हैं। विधानसभा क्षेत्र के सूरसागर, थेकड़ा, रायपुरा, गायत्री विहार, श्रीराम नगर, डीसीएम, कंसुआ, बॉम्बे योजना, बापू कॉलोनी और प्रेमनगर क्षेत्र को बसे हुए दशकों हो गए हैं। इसके बाद भी यहां सीवरेज लाइन का कोई प्रस्ताव तक नहीं रखा गया है। इसके अलावा कई कॉलोनियां और मौहल्ले ऐसे हैं, जहां पर नालियां तक नहीं बनी हुई हैं। जिनकी वजह से पानी सड़कों पर निकल आता है।

लोगों का कहना है
इलाके में नालियों की दशा बहुत खराब है, कई गलियां ऐसी हैं जहां पर पूरे दिन गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। ऐसे में यह पानी राहगीरों के लिए परेशानी तो बन ही रहा है साथ ही बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है।
- कार्तिक प्रजापति, डीसीएम

Read More सरकार की बजट घोषणाओं को धरातल पर शीघ्र दें मूर्तरूप : भजनलाल

क्षेत्र में सीवरेज लाइन होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये इलाका घनी आबादी क्षेत्र हो गया है ऐसे में घरों के पानी के बहाव के लिए नालियां छोटी पड़ जाती हैं। जिससे पानी सड़कों पर फैलता है।
- नवीन ऋषि, सूरसागर

Read More एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय

सरकार को अन्य क्षेत्रों की तरह इन क्षेत्रों पर भी ध्यान देना चाहिए। नालियों के खुले रहने से गंदे पानी के कारण बदबू भी फैलती है साथ ही मच्छर और कीड़े बीमारियों को घरों के अंदर ले जाते हैं।
- इन्द्र कुमार, रायपुरा

Read More कैट राजस्थान करेगा राजस्थान ट्रेड समिट 

इनका कहना है
आरयूआईडीपी के तहत शहर में चार प्लांट बनाकर उनमें कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिन कॉलोनियों में सीवरेज लाइन और कनेक्शन प्रस्तावित थे उनका कार्य हो चुका है। आगे किसी क्षेत्र कॉलानी के लिए अगर प्रोजेक्ट तैयार किया जाता है तो उस पर कार्य करेंगे।
- राकेश गर्ग, एसई, आरयूआईडीपी

Post Comment

Comment List

Latest News

ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका  ट्रेन हादसे रोकने में मोदी सरकार विफल, तय नहीं की जा रही है जवाबदेही : प्रियंका 
एक के बाद एक हो रही ट्रेन दुर्घटनाओं के बावजूद सरकार की तरफ से ना तो कोई जवाबदेही तय की...
भजनलाल शर्मा ने पशुपालकों के लिए की बड़ी घोषणा, दुग्ध उत्पादन के दायित्वों का एक सप्ताह में होगा भुगतान
छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसा, करंट की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे
एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग, अभ्यर्थियों के परिजन पहुंचे भाजपा मुख्यालय
पुलिस के प्रशिक्षकों ने छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी लघु नाटिका की प्रस्तुति
हरियाणा में हार के कारकों को समझने की आवश्यकता, पार्टी ने शुरू की आंतरिक समीक्षा : खड़गे