हमारी सरकार ने हमेशा राजस्थान के हितों के दृष्टिगत बनाई योजना : गहलोत
आनुपातिक जल वितरण के लिए प्रयास किया
सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन और सार्वजनिक सभाओं में ऐसा कहना कि कांग्रेस सरकार ने कभी यमुना जल के लिए पत्र तक नहीं लिखा।
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यमुना जल समझौते पर हमारी सरकार ने हमेशा राजस्थान के हितों को ध्यान में रखते हुए योजना बनाने का प्रयास किया। अभी राजस्थान सरकार ने जिस समझौते पर सहमति जताई है, उसमें हरियाणा को पहले पानी मिलेगा एवं अधिशेष जल होने पर ही राजस्थान को पानी मिलेगा। जबकि हमने हमेशा हरियाणा और राजस्थान को आनुपातिक जल वितरण के लिए प्रयास किया।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन और सार्वजनिक सभाओं में ऐसा कहना कि कांग्रेस सरकार ने कभी यमुना जल के लिए पत्र तक नहीं लिखा, यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है। मैंने न सिर्फ पत्र लिखे, बल्कि जयपुर में हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर एवं एमओयू का प्रपत्र भेजकर राजस्थान के हितों को आगे रखकर यमुना का जल लाने का प्रयास किया। मुख्यमंत्री को सदन में ऐसे दावे करने से बचना चाहिए एवं सिर्फ वाहवाही लेने की बजाय राजस्थान के हितों को पहले रखना चाहिए।
Comment List