केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया - देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया - देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र

देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र, 31,882 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6,359 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1,340 उप-मंडल एवंं जिला अस्पताल, 714 जिला अस्पताल और 362 मेडिकल कॉलेज हैं जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हैं।

नई दिल्ली। देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र, 31,882 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6,359 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1,340 उप-मंडल एवंं जिला अस्पताल, 714 जिला अस्पताल और 362 मेडिकल कॉलेज हैं जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मेें सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार यहां वार्षिक रिपोर्ट "भारत की स्वास्थ्य आयाम (बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन) 2022-23" करते  हुए कहा कि यह रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जनशक्ति और बुनियादी ढांचे पर आवश्यक जानकारी देेने वाला एक मूल्यवान दस्तावेज है, जो नीति निर्माण, प्रक्रियाओं में सुधार और समस्या समाधान में सहायक है।

रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2023 तक देश में स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में स्वास्थ्य उप केंद्र में 2,39,911 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष एवं महिला), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में 40,583 डॉक्टर, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26,280 विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी,  उप मंडल एवं जिला अस्पताल में 45,027 डॉक्टर और विशेषज्ञ कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, देश भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 47,932 स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में 51,059 नर्सिंग स्टाफ और उप मंडल एवं जिला अस्पताल  में 1,35,793 पैरामेडिकल स्टाफ हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ