रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
रामगंज बाजार स्थित मंदिर श्रीलाडली जी में भी श्रीराधाष्टमी महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
जयपुर। रामगंज बाजार स्थित मंदिर श्रीलाडली जी में भी श्रीराधाष्टमी महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। प्रात: 5.30 बजे अरुणोदय की बेला के समय ( श्रीराधा जी ) का जन्माभिषेक विधि विधान से होगा। तत्पश्चात पंचामृत प्रसाद वितरण होगा। प्रात: 8.30 बजे धूप आरती चरण दर्शन और 9.30 बजे श्रृंगार आरती पालना दर्शन होंगे।
3 बजे झांकी दर्शन आरती तथा 3 से शाम 6 बजे तक पालना दर्शन हेरी समाज, ग्वारिया समाज, दधिकांदो बधाईयां(भानोत्सव) में उछाल फल वस्त्र खिलौने टॉफी आदि सामान की उछाल की जायेगी।
सांय 7 से रात्रि 11 बजे तक दर्शन पालना झांकी बधाईयां भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा
कल किशोरी जी को हल्का गर्म दूध केसर पिस्ता बादाम युक्त मक्खन रबड़ी खीरसा गुलाब सकरी मिश्री मावा बर्फी व लड्डू आदि अनेक व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा । इस अवसर पर समाज पद गायन होगा जिसमे सखी री आज बरसाने सरस शोभा सुहाई है, बाजत बधाई बाजे सैयो भान के दरबार, कुंवर कृपा की दृष्टि भई, चलो वृषभान गोप के द्वार, वात्सल्य पदो मे पायन पैजन बाजे लली के परी रहो वृषभान के द्वारे जहा मेरी लाडली राधा, कीर्तन में राधे रानी की जय महारानी की जय, मन भूल मत जइयो राधा रानी के चरण जैसी बधाइयां गाई जाएगी।
Comment List