जापान के दौरे पर मुख्यमंत्री, टोक्यो में काई ग्रुप और निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों तथा निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल ने बुधवार को टोक्यो में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज जापान के दौरे पर है। काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों तथा निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल ने बुधवार को टोक्यो में मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
काई ग्रुप अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है और कंपनी का वहां मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में नए निवेश अवसरों पर चर्चा की। इसी तरह निप्पॉन स्टील ट्रेडिंग के निदेशक मंडल के सदस्य काज़ुहिरो कोशिकावा ने भी टोक्यो मे मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात की। निप्पॉन स्टील अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है। इस मौके पर सीएम ने उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की।
Comment List