हरियाणा में हाईकमान करेगा मुख्यमंत्री का फैसला : सैलजा
प्रदेश में काफी मजबूत स्थिति में है
टिकट वितरण और आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला गुटऔर नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गुट में तनातनी रही है।
चंडीगढ़। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में हरियाणा का मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी उच्च कमान करेगा। कुमारी सैलजा ने मीडिया से यहां बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह उच्च कमान तय करेगा। उन्होंने पार्टी में किसी तरह की गुट से इन्कार किया। उन्होंने कहा कि टिकट को लेकर खींचतान होना स्वाभाविक है, जहां 2500 आवेदन आये हों, वहां प्रत्याशी का चयन करना आसान नहीं होता है, पर टिकट को एक को ही मिलेगी, अन्य को पार्टी के सच्चे सिपाही होने के नाते पार्टी के लिये ही काम करना चाहिये। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश में काफी मजबूत स्थिति में है।
टिकट वितरण और आम आदमी पार्टी से गठबंधन के मुद्दे पर कुमारी सैलजा-रणदीप सुरजेवाला गुटऔर नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के गुट में तनातनी रही है। टिकट वितरण में हुड्डा की चली है और आप से गठबंधन को लेकर भी हुड्डा गुट गठबंधन के पक्ष में नहीं था, जबकि कुमारी सैलजा और सुरजेवाला चाहते थे कि आप से गठबंधन हो।
Comment List