बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों पर जल्द होगा निर्बाध यातायात : जेडीसी
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए जोन वाईज कार्य योजना बनाने के लिए 14.73 करोड़ रुपए के कार्यादेश भी जारी कर दिए है और सभी जोनों में कार्य भी शुरू करवा दिए हैं।
जयपुर। शहर में लंबे समय पर हुई बारिश के चलते खस्ताहाल सड़कों पर अभी वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही आमजन को राहत मिल सकेगी। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए जोन वाईज कार्य योजना बनाने के लिए 14.73 करोड़ रुपए के कार्यादेश भी जारी कर दिए है और सभी जोनों में कार्य भी शुरू करवा दिए हैं।
जेडीए आयुक्त ने बताया कि जेडीए के अन्तर्गत आने वाली 60 फीट से ऊपर की मुख्य सड़कों को दीपावली से पूर्व पेचवर्क किया जाना प्रस्तावित है, इन सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग 2 लाख 80 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में कार्य किया जाना है। बालाजी तिराहे से इन्दूणी फाटक, ट्रांसपोर्ट नगर से गलता गेट दिल्ली रोड, वन्देमातरम् रोड, टोंक रोड, जवाहर सर्किल के चारों ओर सड़कों पर कोल्डमिक्स एवं हॉट मिक्स डामर से पेच वर्क लगभग कर दिया गया है और जेएलएन मार्गभवानी सिंह रोड पर कार्य प्रगति पर है।
Comment List