जलदाय विभाग में 57 इंजीनियरों को नए पदों पर दी पोस्टिंग
अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति दी गई है
इनमें ज्यादातर अभियंता ऐसे हैं, जो पहले से ही अपने रसूख के चलते जयपुर में पोस्टेड थे और पदोन्नति के बाद भी उन्हें जयपुर में ही रखा गया है।
जयपुर। जलदाय विभाग ने एक आदेश जारी कर हाल ही में पदोन्नत हुए 57 इंजीनियरों को नए पदों पर पोस्टिंग दे दी है। इनमें अधीक्षण अभियंता से अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत हुए 15 अभियंताओं को पोस्टिंग दी गई है। वहीं 42 अभियंता ऐसे हैं जिन्हें अधिशाषी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति दी गई है।
इनमें ज्यादातर अभियंता ऐसे हैं, जो पहले से ही अपने रसूख के चलते जयपुर में पोस्टेड थे और पदोन्नति के बाद भी उन्हें जयपुर में ही रखा गया है। इनमें जयपुर शहर उत्तर के अधीक्षण अभियंता के पद कार्यरत भवानी सिंह शेखावत को अब अतिरिक्त मुख्य अभियंता ड्रिलिंग क्षेत्र जयपुर के पद पर लगाया गया है। वहीं इनके स्थान पर पवन अग्रवाल को जयपुर शहर उत्तर क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता के पद पर लगाया गया है। अग्रवाल इससे पहले अधिशाषी अभियंता ग्रामीण में कार्यरत थे।
Comment List