18 घंटे के रेस्क्यू के बाद मासूम नीरू को निकाला गया बाहर
बोरवेल से निकालने के बाद ले जाया रहा है अस्पताल
शहर के गुढ़ा रोड़ स्थित जोधपुरिया में बुधवार को बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बालिका को 18 घंटे चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बांदीकुई। शहर के गुढ़ा रोड़ स्थित जोधपुरिया में बुधवार को बोरवेल में गिरी ढाई वर्षीय बालिका को 18 घंटे लंबे चले रेस्क्यू के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मासूम नीरू को निकालने के बाद पास स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा है।
गौरतलब है कि राहुल गुर्जर की ढाई वर्षीय बेटी नीरू बुधवार शाम 4 बजे अपने घर के बगल में स्थित खेत में खेल रही थी, निकट ही दो बोरवेल थे, जिस में से एक खुला था। बालिका खेलते खेलते अचानक खुले बोरवेल में गिर गई थी। परिजनों की नजर इस पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी थी।
सूचना मिलने पर बसवा तहसीलदार, बांदीकुई पंचायत समिति के विकास अधिकारी विनय मित्र, तहसीलदार धर्मेन्द्र मीना, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रजनीश चौधरी, थानाधिकारी प्रेमचंद सहित नगर पालिका का राहत दस्ता व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और खुदाई कार्य शुरू कराया था। एनडीआरफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया था। प्रशासन ने बोरवेल में फंसी बालिका की स्थिति देखने के लिए बाजार से कैमरे मंगवाए थे।
Comment List