मल्लिकार्जुन खड़गे ने की दलितों के घर जलाने की निंदा, मोदी हमेशा की तरह है मौन
गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया
बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में दलितों के घर जलाने की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खड़गे ने कहा कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है। बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अँधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया।
भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी इसे लेकर हमला किया। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह मौन हैं। एनडीए की सहयोगी पार्टियां शांत है।
Comment List