Stock Market : फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती से शेयर बाजार नए शिखर पर

Stock Market : फेड रिजर्व के ब्याज दर में कटौती से शेयर बाजार नए शिखर पर

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में आधी फीसदी की कटौती से विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और रिलायंस समेत उन्नीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में आधी फीसदी की कटौती से विश्व बाजार की तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और रिलायंस समेत उन्नीस दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.57 अंक की तेजी के साथ 83,184.80 अंक के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 38.25 अंक की मामूली बढ़त लेकर 25,415.80 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर रहा। हालांकि फेड के फ़ैसले का बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर नकारात्मक असर रहा। मिडकैप 0.53 प्रतिशत की गिरावट लेकर 48,600.14 अंक और स्मॉलकैप 1.06 प्रतिशत लुढ़ककर 56,312.66 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4075 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2734 में बिकवाली जबकि 1246 में लिवाली हुई वहीं 95 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं, निफ्टी की 30 कंपनियों में तेजी जबकि शेष 20 में गिरावट रही।

फेड रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवले ने ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बुधवार देर रात समाप्त हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''हमने एक अच्छी मजबूत शुरुआत की और मुझे बहुत खुशी है कि हमने ऐसा किया।Þ उन्होंने अपने बढ़ते विश्वास को ध्यान में रखते हुए कहा कि देश की उच्च मुद्रास्फीति के साथ लड़ाई खत्म हो गई है। इसको ध्यान में रखते हुए फेड ने अपनी नीतिगत दर में 50 आधार अंकों की कटौती की है।

Read More हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 

फेड के इस फैसले से निवेशकों की निवेश धारणा मजबूत हुई और शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स 825 अंक और निफ्टी ने  234 अंक की छलांग लगाई लेकिन उच्च मूल्यांकन पर दोपहर में हुई भारी मुनाफावसूली के दबाव में दोनों मानक सूचकांकों की तेज रफ्तार को धीमा कर दिया। इससे बीएसई के नौ समूहों में लिवाली जबकि अन्य 11 में बिकवाली हुई। इस दौरान सीडी 0.34, एफएमसीजी 0.40, वित्तीय सेवाएं 0.14, यूटिलिटीज 0.18, ऑटो 0.32, बैंकिंग 0.46, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.64, पावर 0.01 और रियल्टी समूह के शेयर 0.47 प्रतिशत मजबूत रहे जबकि दूरसंचार 3.89, ऊर्जा 1.22, इंडस्ट्रियल्स 1.56, कैपिटल गुड्स 1.46, तेल एवं गैस 1.81 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.22 प्रतिशत लुढ़क गए।

Read More केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर की बात , हादसे की ली जानकारी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीसीए 1.15, जर्मनी का डैक्स 1.39, जापान का निक्केई 2.13, हांगकांग का हैंगसेंग 2.00 और चीन के शंघाई कम्पोजिट ने 0.69 प्रतिशत की छलांग लगाई।

Read More लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पेश, विपक्ष ने कहा- यह लोकतंत्र और संघीय ढांचे के खिलाफ

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके