जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने दावा किया कि यह कार्यक्रम वैश्विक मंच पर भारतीय सहकारी समितियों की प्रभावी मौजूदगी को बढ़ाएगा।
नई दिल्ली। आगामी 25 से 30 नवंबर के बीच भारत की मेजबानी में आयोजित हो रही अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) की महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन (जीसीसी) में करीब सौ देशों के करीब 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिन्हें देश के विभिन्न भागों में सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियों का भी अवलोकन करवाया जाएगा।
इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने दावा किया कि यह कार्यक्रम वैश्विक मंच पर भारतीय सहकारी समितियों की प्रभावी मौजूदगी को बढ़ाएगा। साथ ही यह भारतीय सहकारी समितियों को अपनी उपलब्धियों, चुनौतियों और योगदान को प्रदर्शित करने का अवसर भी होगा। जिससे विश्व मंच पर भारतीय सहकारी मॉडल को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि ‘सहकार से समृद्धि’ से प्रेरित होकर सम्मेलन की थीम भी “सहकारिताः सब की समृद्धि का द्वार” होगी। कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष- 2025 की आधिकारिक घोषणा होगी। सम्मेलन में भूटान के प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक परिषद (यूएनईसी) के अध्यक्ष, फिजी के उप प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि समेत 100 से अधिक देशों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिन्हें देशभर में सहकारी संस्थाओं के कार्यों से परिचित करवाया जाएगा। संघानी ने बताया कि इस वैश्विक आयोजन का उद्देश्य सहकारी समितियों को जनकेन्द्रित, उद्देश्य-आधारित संस्थाओं के रूप में बढ़ावा देना और वैश्विक सहयोग को प्रेरित करना है।
Comment List