मेंटिनेंस के कारण शहर में कई इलाकों में रहेगी बिजली बंद
बिजली कटौती की जाएगी
ऐसे में शहर के अलग अलग करीब 100 से ज्यादा इलाकों में अलग अलग समय बिजली कटौती कर मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा।
जयपुर। बिजली सिस्टम का मेंटिनेंस शुरू हो चुका है। जयपुर डिस्कॉम के सिटी सर्किल की ओर से शहर में ट्रांसफार्मर, बिजली के तार, डीपी आदि की मेंटिनेंस के लिए अब शटडाउन भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में शहर के अलग अलग करीब 100 से ज्यादा इलाकों में अलग अलग समय बिजली कटौती कर मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। कई इलाकों में तो 5-7 घंटे तक की बिजली कटौती की जाएगी।
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
इंदिरा कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, शिव मार्ग, शिव सर्किल, चांदपोल, सिंधी कैंप, नवजीवन कॉम्पलेक्स, स्टेशन रोड और आसपास का क्षेत्र।
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक
नारायण विहार, भूराजी विहार, कमल विहार, मुरली विहार, कैलाशपुरी, जीवन विहार, पीताम्बर नगर, विश्वामित्र मित्र मार्ग, ऑफिसर कैंपस, आनंद नगर, हनुमान नगर विस्तार, राजेंद्र नगर, अंजली मार्ग, 200 फीट बाईपास, सिरसी रोड, भुवनेश्वरी वाटिका, शिव विहार, रोशन नगर, कनकपुरा स्टैंड, ढाका नगर, पाल वाले बालाजी, आदिनाथ नगर, भूषण आईटीआई, रील फैक्ट्री, शेखावत कॉलोनी, आनंद वन मिर्धा फार्म, गणेश विहार कॉलोनी आसपास का प्रभावित क्षेत्र।
Comment List