अफीम लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार
आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झालावाड़ से ट्रेन में मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहा है। सूचना पर टीम ने सदर थाना पुलिस को सूचित किया।
जयपुर। एजीटीएफ टीम ने ट्रेन द्वारा झालावाड़ से मादक पदार्थ अफीम लेकर जयपुर पहुंचे तस्कर गोपाल डोली निवासी गुराडिया जोगा झालावाड़ को सदर थाने के सामने दबोच लिया। आरोपी के पास से एक किलो 760 ग्राम अफीम बरामद की गई। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ टीम में शामिल एएसआई शंकर दयाल शर्मा, हैड कांस्टेबल कमल सिंह, महेश सोमरा, नरेंद्र सिंह समेत अन्य की टीम जयपुर, जोधपुर और कोटा रेंज रवाना की गई।
इस दौरान टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति झालावाड़ से ट्रेन में मादक पदार्थ लेकर जयपुर आ रहा है। सूचना पर टीम ने सदर थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना के अनुसार एक व्यक्ति सदर थाने के सामने बैग के साथ नजर आया, जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा तो उसने अपना नाम गोपाल डोली निवासी झालावाड़ बताया। आरोपी के पास मिले बैग को चेक किया, तो उसमें एक किलो 760 ग्राम अफीम मिली। एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
Comment List