रसोई के गीले कचरे का सदुपयोग कर सकेंगे आमजन
स्वच्छता ही सेवा अभियान में लोगों को दी जानकारी
उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता ही सेवा अभियान में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जयपुर। घरों से निकलने वाले गीले कचरे से होने वाली गंदगी को दूर करने के साथ ही इसका होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से सदुपयोग करने के लिए नगर निगम जयपुर ग्रेटर लोगों को जागरूक कर रहा है। उपायुक्त स्वास्थ्य नवीन भारद्वाज ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान में सफाई के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को स्वच्छता एवं होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि रसोई से निकलने वाले गीले कचरे को पेड़-पौधों में खाद के रूप उपयोग करने सहित अन्य वेस्ट सामान के उपयोग की जानकारी दी। अभियान के तहत जन भागीदारी व विशेष सफाई अभियान के तहत निगम ग्रेटर के वार्ड नं. 81, 85 और 75 में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जानकारी दी। तीनों वार्डों में रैली निकालकर आमजन को गीले कचरे से अपने ही घरों पर कम्पोस्टिंग करने एवं घरों के कचरे को चार प्रकार से सूखा, गीला, घरेलु हानिकारक एवं सेनेटरी वेस्ट को अलग-अलग करके ही हूपर्स में डालने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों, ड्राइवर एवं हैल्परों को सम्मानित भी किया।
सामुदायिक कम्पोस्टिंग की शुरुआत
सामुदायिक कम्पोस्टिंग को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए पावर पॉइंट पर सामुदायिक कम्पोस्टिंग पिट का निर्माण करवाकर सामुदायिक कम्पोस्टिंग की शुरुआत भी की गई। इसके साथ ही जहां सड़कों पर कचरा मिला उसको हटवाकर उस स्थान को पेंटिंग, रंगोली से सजाया गया और गन्दे स्थान को सुन्दर रूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी ने स्वच्छता की शपथ लेकर सप्ताह में एक दिन श्रमदान, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं अपने घरो से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग करके हूपर्स में कचरा डालने की शपथ ली।
Comment List