शरद् विषुवत के कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

विषय-विशेषज्ञों ने जानकारी दी

शरद् विषुवत के कार्यक्रम का हुआ आयोजन 

कार्यक्रम में जंतर मंतर के व्याख्या केन्द्र में विषय विशेषज्ञों प्रीति वैष्णव एवं गोविन्द दाधिच द्वारा शरद् विषुवत विषय पर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई।

जयपुर। पुरातत्त्व एवं संग्रहालय विभाग एवं विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विभाग की ओर से जंतर मंतर स्मारक में  प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक शरद् विषुवत के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान  पर्यटकों, विद्यार्थीयों एवं शोधार्थीयों को जंतर-मंतर में स्थापित षष्ठांश यंत्र एवं दक्षिणोवर्ती भित्ति यंत्र के माध्यम से दिन एवं रात लगभग सामन होने की स्थिति के बारे में विषय-विशेषज्ञों ने जानकारी दी।

कार्यक्रम में जंतर मंतर के व्याख्या केन्द्र में विषय विशेषज्ञों प्रीति वैष्णव एवं गोविन्द दाधिच द्वारा शरद् विषुवत विषय पर प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जंतर-मंतर अधीक्षक प्रतिभा यादव तथा क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान, जयपुर के उप निदेशक कैलाश मिश्रा उपस्थित थे।

Post Comment

Comment List