सड़क सीमा में आ रहे अतिक्रमणों पर जेडीए की कार्रवाई, सड़क को कराया मुक्त
प्रवर्तन दस्ते ने अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया
जोन 9 में अवस्थित गीता विहार जगतपुरा के 160 सेक्टर रोड पर भूखण्ड संख्या ए 34 के स्वामी ने सड़क सीमा में बाउण्ड्रीवाल बनाकर गेट लगा लिया था।
जयपुर। शहर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को लेकर की जा रही कार्रवाई के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर सड़क सीमाओं में आ रहे अतिक्रमणों को हटाकर यातायात को सुचारू करवाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन 5 में आनन्द विहार गोपालपुरा बाईपास रोड के भूखण्ड संख्या 20 के सड़क सीमा में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा चबूतरें, सीढ़ियां, साइनबोर्ड इत्यादि अवैध निर्माण कर लिया था।
प्रवर्तन दस्ते ने अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने बताया कि जोन 9 में अवस्थित गीता विहार जगतपुरा के 160 सेक्टर रोड पर भूखण्ड संख्या ए 34 के स्वामी ने सड़क सीमा में बाउण्ड्रीवाल बनाकर गेट लगा लिया था और अतिक्रमणकर्ता के अवैध निर्माण नहीं हटाने पर जेडीए दस्ते ने अतिक्रमण ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
Comment List