रावतपुरा सड़क के जख्मों पर नहीं लगा मरहम

चौमहला से साकरिया करीब 6 किमी सड़क मार्ग पूरा बदहाल

रावतपुरा सड़क के जख्मों पर नहीं लगा मरहम

ग्रामीणों सहित स्थानीय नागरिकों व्यापारियों द्वारा इस सड़क का चौड़ाई करण नया बनाने की मांग की जा रही है।

चौमहला। चौमहला से साकरिया व्याहा रावतपुरा सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो रही है। सड़क में बड़े बड़े गड्डे हो रहे है, जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चौमहला से साकरिया करीब 6 किमी  सड़क मार्ग पूरा क्षतिग्रस्त हो रहा है। इस मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्डे हो रहे है, जिससे चार पहिया वाहन तो क्या दो पहिया वाहन भी सही नहीं चल पाते है, इनके साथ साथ पैदल राहगीर भी परेशान हो रहे है। वाहन चालक यह 6 किमी की दूरी दस मिनिट की बजाय 30 से 40 मिनिट में पूरी कर रहे है, जिससे वाहन चालकों का काफी समय व ईधन बर्बाद हो रहा है। चौमहला सीतामऊ मार्ग पर चंबल नदी पर बनी पुलिया टूट जाने के बाद चौमहला से मंदसौर जाने वाले यात्री इसी मार्ग से सुवासरा होकर मंदसौर जाते है। इस मार्ग लगातार यातायात का दवाब बना रहता है, चौमहला से साकरिया जाने वाले ग्रामीण बाइक से रावतपुरा से कच्चे रास्ते पगडंडी मार्ग से गुजर रहे है वो लोग सड़क मार्ग से इस कच्चे मार्ग को अच्छा मानते है।  सड़क खराब होने से स्कूल के छात्र छात्राओं,दूध वाहन चालक भी यह परेशानी झेल रहे है। साथ ही आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैकाफी लंबे समय से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के बाद भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मत नहीं की ओर ना ही इस सड़क का नवीनीकरण नहीं किया गया। ग्रामीणों सहित स्थानीय नागरिकों व्यापारियों द्वारा इस सड़क का चौड़ाई करण नया बनाने की मांग की जा रही है।

साकरिया से चौमहला तक सड़क काफी खराब हो रही है जिस कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 
- भगवान सिंह ग्रामीण निवासी साकरिया 

ये सड़क मार्ग चौमहला को सुवासरा शामगढ़ मंदसौर को जोड़ता है सड़क पूरी तरह के क्षतिग्रस्त हो चुकी है। आए दिन दुर्घटना होती रहती है,इसका शीघ्र समाधान हो,साथ ही इस मार्ग पर छोटी काली सिंध नदी पर बनी रपट को ऊंचा किया जाए। 
- लाल सिंह झाला, ग्रामीण निवासी रावतपुरा

चौमहला से साकरिया तक चौड़ा नया रोड बनाया जाए , सड़क खराब होने से व्यापारियों नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
- मोहम्मद बोहरा, हार्डवेयर व्यवसाई चौमहला

Read More जयपुर-अबू धाबी के बीच नई फ्लाइट सेवा शुरू, रात 9:30 बजे अबू धाबी के लिए भरेगी उड़ान

चौमहला से साकरिया सड़क काफी खराब है, लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है, इस सड़क को टू लेन में नया बनाया जाए। 
- अशोक मीणा, सीमेंट व्यवसाई चौमहला

Read More मृतकों के सैंपल को भिजवाया एफएसएल, डीएनए मिलान होने के बाद हो सकेगी मृतकों की पहचान

इस सड़क को मुख्य मंत्री द्वारा बजट में स्वीकृत किया गया है,स्वीकृति अपेक्षित है स्वीकृति मिलते है टेंडर प्रक्रिया शुरू कर नया रोड बनाया जाएगा।
- गजानंद मीणा, एक्सईएन, सार्वजनिक निर्माण विभाग चौमहला

Read More भांकरोटा ट्रक हादसे के घायलों से मिलने पहुंचे पायलट

Post Comment

Comment List

Latest News