सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर

लघुशंका के लिए परेशान दुकानदार, यात्री और कस्बेवासीजगह-जगह असुविधा और गंदगी का अंबार

सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर

सीसवाली कस्बे के भैरुपुरा बस्ती में सरकारी स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र के पास कई दिनों से गन्दगी के ढेर लगे हुए है।

सीसवाली।  सीसवाली कस्बे में नगरपालिका होने के बावजूद भी स्वच्छता की धज्जियां उड़ रही है। प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर सुविधाघर पिछले कई वर्षों से जीर्ण शीर्ण होने की वजह से दुकानदारों, यात्रियों सहित अन्य कस्बेवासियों को लघुशंका के लिए भटकना पडता है जबकि आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग सीसवाली से बारां मांगरोल, कोटा, इटावा सहित अन्य शहरों की यात्रा करने के लिए बस स्टेण्ड पर बैठते है। वहीं कोटा, मांगरोल से आने वाली बसे भी सीसवाली प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर रूकती है। जिससे यात्रियों को लघुशंका के लिए इधर-उधर भटकना पडता है। विशेषत महिला यात्रियों को सुविधा घर जीर्ण-शीर्ण होने से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

स्कूल व आंगनबाडी के पास कचरे के ढेर, मृत पडे मवेशी
सीसवाली कस्बे के भैरुपुरा बस्ती में सरकारी स्कूल व आंगनबाडी केन्द्र के पास कई दिनों से गन्दगी के ढेर लगे हुए है। वहीं सरकारी स्कूल के पास मृत जानवर पडे रहते है। जिससे बदबू आती रहती है। गन्दगी के ढेर होने से वहां पढने आने वाले विद्यार्थी खेल नही पाते है। कई बार भैरुपुरा बस्ती के लोगों ने नगरपालिका प्रशासन को अवगत करवाने के बावजूद भी सफाई कर्मचारी  बराबर सफाई नहीं करते है। जबकि भैरुपुरा नगरपालिका सीसवाली का वार्ड है।

सब्जीमंडी में भी टॉयलेट जीर्ण-शीर्ण हालत में
वहीं सीसवाली की सब्जीमंडी मं भी सुविधाघर जीर्ण-शीर्ण होने से सब्जी विके्रता व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार श्रीराम बाजार गौल चबूतरा, पार्क के बालाजी के पास नाले में बने सुविधाघर को नगरपालिका द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। जिससे दुकानदारों व राहगीर खुले में लघुशंका करने में मजबूर है। कस्बेवासियों ने इन सुविधा घरों के नवनिर्माण के लिए नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया गया है। मगर नगरपालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 

भैरुपुरा बस्ती नगरपालिका सीसवाली का वार्ड है। मगर यहां पर कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते है। जिससे जगह-जगह गन्दगी के ढेर लगे हुए है। वहीं नालियां जाम होने से पानी रास्ते से निकल रहा है। जिससे कीचड़ होने से निकलने में बडी परेशानी उठानी पड़ रही है। 
- चन्द्रप्रकाश कहार, भैरुपुरा निवासी। 

Read More शब्दों को आने देना चाहिए, उनसे सुंदर कुछ नहीं होता : मानव कौल

प्रताप चौक बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सुविधा घर को भी ध्वस्त कर दिया गया था जिसके बाद प्रशासन ने अभी तक कोई सुविधा घर नही बनवाया है। जिससे यात्री व दुकानदार लघुशंका करने के लिए बडे परेशान होते है। 
- प्रमोद नागर, कोषाध्यक्ष, व्यापार महासंघ, सीसवाली। 

Read More एसबीआईओए जयपुर सर्कल के महासचिव और अध्यक्ष ने संभाला पदभार

नवनिर्माण सुविधा घरों के लिए नगरपालिका प्रशासन को कई बार अवगत करवा दिया गया है, मगर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 
- प्रवीण चौरसिया, दुकानदार, सीसवाली।    
 
भैरूपुरा बस्ती में चार सफाई कर्मचारी लगाए हुए है। अगर वहां पर सफाई नहीं हो रही है तो जमादार को अवगत करवाकर सफाई कर्मचारियों को पाबन्द कर नियमित सफाई करवाई जाएगी। 
- महेश छंदक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, नगरपालिका सीसवाली। 

Read More सफाईकर्मी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष की संदिग्ध मौत, नगर परिषद कार्यालय में फंदे से लटका मिला शव

सुविधा घरों की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। स्टीमेट बना रखे है। जैसे ही टेंडर होंगे।  उसके बाद बहुत जल्दी सुविधा घरों का निर्माण कार्य चालू कर दिया जाएगा। 
- एम ईदरिस खान, चेयरमैन, नगरपालिका 

Post Comment

Comment List

Latest News

मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना मोदी ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी : स्नान के बाद सूर्य को दिया अर्घ्य, संतों से मुलाकात की संभावना
प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं।
सरपंच काम की ईच्छा शक्ति दिखाएं, विकास के लिए पैसे की कमी नहीं आएगी : शर्मा
बच्चों को इलाज में मिलेगी राहत : प्रदेशभर में खुलेंगे डायबिटिक मधुहारी क्लिनिक, जेके लोन की कैंसर इकाई आरयूएचएस में होगी शिफ्ट
दिल्ली विधानसभा का चुनाव अच्छाई और बुराई की लड़ाई : यह केवल चुनाव नहीं, धर्म युद्ध, आतिशी बोलीं - आज का दिन परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर 
पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल
ख्वाजा के दर शान-ओ-शौकत से बसंत पेश, शाही कव्वालों ने निभाई रस्म, अमीर खुसरो के गूंजे कलाम
कैंडलविक को 8 विकेट से हरा अरावली एकेडमी सेमीफाइनल में