दिशा अकादमी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढही कर्मा इलेवन (गुजरात)

सूरज ने खेली शतकीय पारी, दिशा के गेंदबाजों का दिखा जलवा

दिशा अकादमी के आगे ताश के पत्तों की तरह ढही कर्मा इलेवन (गुजरात)

दिशा अकादमी की ओर से गेंदबाजी में यशस्वी पारीक-3, मानस-2, सूरज रावत, राघव यादव, सूरज सिंह शेखावत और अनुभव को 1-1 विकेट मिले।

जयपुर। कर्मा इलेवन टीम के कप्तान चिंतनकुमार निमावत ने अरावली क्रिकेट मैदान पर दिशा अकादमी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले खेलते हुए 35.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जिसमें कर्मा इलेवन की शुरुआत बेहद खराब रही। कार्विन मकवाना-59, कृष्ण वेकारिया नाबाद 70 रन, इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकाड़ा नहीं छू सका।

दिशा अकादमी की ओर से गेंदबाजी में यशस्वी पारीक-3, मानस-2, सूरज रावत, राघव यादव, सूरज सिंह शेखावत और अनुभव को 1-1 विकेट मिले। इस मैच में दिशा अकादमी के गेंदबाजों का दबदबा दिखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिशा अकादमी ने 32.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत में सूरज रावत 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 100 रनों की शानदार पारी खेली। अनुभव-13, भावेश यादव 30 रन बनाकर जल्द आउट हुए। नमीत 7 बनाकर नाबाद रहे। कर्मा इलेवन (गुजरात) की ओर से गेंदबाजी में पार्थ जे खम्भाला कष्ण वेकारिया-2-2 और हिट तोगाटिया को 1 विकेट मिला।

Post Comment

Comment List