पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने पर कांग्रेस ने की कार्रवाई, बागियों को किया निष्कासित
बागियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने को लेकर कार्रवाई की गयी है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के यहां जारी बयान के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने को लेकर कार्रवाई की गयी है।
चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर विधानसभा चुनाव लड़ रहे 13 बागियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के यहां जारी बयान के अनुसार पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने को लेकर कार्रवाई की गयी है और उन्हें 6 साल के लिये पार्टी से निष्कासित किया गया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
उनमें नरेश ढांडे (गुहला सुरक्षित), प्रदीप गिल (जींद), सज्जन सिंह ढुल और सुनीता बत्तन (पुंडरी), राजीव गोंदर और दयाल सिंह सिरोही (नीलोखेड़ी सुरक्षित), विजय जैन (पानीपत ग्रामीण), दिलबाग संदिल (उचाना कलां), अजित फोगाट, अभिजीत सिंह, सतबीर रतेरा, नीतू मान (पृथला) और अनीता ढुल बदसिकरी (कलायत) शामिल हैं।
Comment List