अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

पर्यटकों की सुविधार्थ जल्द लॉन्च किया जाएगा मोबाइल एप

अल्बर्ट हॉल पर सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में लिखे, जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो।

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर शाम 6 बजे राजस्थानी लोक कला व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इस सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों को जयपुर घराने का परम्परागत कथक व राजस्थानी लोक नृत्यों की जुगलबंदी देखने को मिली। इस दौरान कलाकारों ने कालबेलिया व घूमर नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी। 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री पर्यटन दिया कुमारी ने आरटीडीसी जोधपुर के मारवाड हॉल का वर्चु्अल उद्घाटन भी किया। कार्यक्रम में सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स को भी डिप्टी सीएम द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पर्यटन सचिव रवि जैन, पर्यटन आयुक्त वीपी सिंह, आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोड़ा, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन राकेश शर्मा, पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ.पंकज धरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न टूर पैकेज भी लॉन्च किए गए।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आज का जमाना सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया कन्टेन्ट क्रिएटर्स प्रदेश के पर्यटन स्थलों के बारे में लिखे। जिससे ज़्यादा से ज़्यादा पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार हो।

Post Comment

Comment List

Latest News

तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग तेलंगाना के माधापुर में सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग
पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
वीकेंड पर उमड़े विजिटर्स, जे जे एस शो के दुसरे दिन आगंतुकों का लगा तांता
एसएमएस अस्पताल में मौत को हराने के लिए जिंदगी की जंग लड़ रहे लोग, अब तक 14 लोगो की मौत 
पुलिस उपायुक्त दुर्गाराम चौधरी ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ
युवा कांग्रेस के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट : गायत्री परिवार कल बारह स्थानों पर करेगा हुतात्मा शांति महायज्ञ   
उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके