CET Exam: पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

ग्रेजुएशन लेवल वाली सीईटी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है

CET Exam: पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी

इसके मुकाबले पिछले साल सीईटी स्नातक 2023 में पहली पारी में उपस्थिति 69.98% ही थी।

जयपुर। प्रदेश में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा यानी सीईटी (ग्रेजुएशन लेवल) का आयोजन किया जा रहा है। दो दिन होने वाली सीईटी में कुल चार पारियों में करीब 13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पिछले साल की सेट के मुकाबले इस बार अधिक विद्यार्थी एग्जाम देने वाले हैं और एग्जाम में विद्यार्थियों का डाटा भी बढ़ रहा है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलीक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए वे कि यदि वो नकल या अनुचित साधनों का उपयोग करट रे हुए पाए गए तो उनके खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के अनुसार ही हुई है। सीईटी स्नातक  2024 की पहली पारी में  290363 अनी 89.06% है।

इसके मुकाबले पिछले साल सीईटी स्नातक 2023 में पहली पारी में उपस्थिति 69.98% ही थी। इस बार पिछली बार से डेढ़ गुना ज्यादा प्रजेंट है। उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में उपस्थिति 290165 यानी 89% है इसके मुकाबले पिछले साल सीईटी स्नातक 2023 में दूसरी पारी में उपस्थिति 74.25% ही थी यानी इस बार मिशली बार से भी ज्यादा  अपस्थिति है।

Tags: cet exam

Post Comment

Comment List