बांसी-देई मुख्य सड़क खस्ताहाल, आवाजाही में हो रही मुश्किल
राह पार करते समय आए दिन राहगीर हो रहे चोटिल
क्षेत्र के बांसी से देई मुख्य मार्ग की डामरीकृत लगभग 13 किमी सड़क पर बहुत-सी जगहों पर डामर उखड़ा हुआ है
भण्डेड़ा। क्षेत्र के बांसी से देई मुख्य मार्ग की डामरीकृत लगभग 13 किमी सड़क पर बहुत-सी जगहों पर डामर उखड़ा हुआ है। इस राह पर उखडी सड़क की गिट्टी यहां से गुजरते समय दोपहिया वाहन चालक इसमें फिसलकर चोटिल हो रहे है। इस समस्या का सामना करते हुए अढ़ाई माह बीत गया है। मगर पीडब्ल्यूडी विभाग इसकी सुध नहीं ले रहा है। यह क्षतिग्रस्त सड़क जल्द दुरूस्त हो तो राहगीरों को भी राहत मिले। संबंधित विभाग जर्जर राह की सुध लेवे तो जनता को भी परेशानी नहीं हो। जानकारी के अनुसार सार्वजनिक निर्माण विभाग की बांसी-देई मुख्य मार्ग पर बांसी से डोड़ी मोढ़ तक काफी जगह पर सड़क उखड़कर राह पर सड़क की गिट्टी बिखरी हुई है। जो यहां से गुजरते समय पैदल राहगीर सहित दोपहिया वाहन चालक काफी परेशान हो रहे है। इस तरह की जगहों पर से वाहनों की आवाजाही के समय यहां से गुजरते पैदल राहगीर वाहनों से उछलती गिट्टी से भी चोटिल हो रहे है, तो दोपहिया वाहन चालक भी इस तरह की जगहों पर अपना संतुलन बिगड़ जाता है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाए घटित हो रही है। बांसी-देई मुख्य सड़क के खस्ताहाल होने से जनता के लिए आफत बनी हुई है। संबंधित विभाग की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। संबंधित विभाग अनदेखी कर रहा है। जो इस राह से राहगीर परेशान है। इसी मार्ग पर बांसी से देई के बीच भी कुछ जगहों पर भी डामर उखड़ता हुआ नजर आ रहा है।
देई मंडी व अन्य कार्यों के लिए आते है क्षेत्रवासी
क्षेत्रीय ग्रामीण अंचलों से देई मंडी में अपनी उपज को बेचने सहित अन्य निजी कार्यो के लिए जनता आवाजाही करती है। पर क्षतिग्रस्त जगहों पर जर्जर हाल में सड़क व गड्ढों की भरमार लोगों के लिए आफत बनी हुई है। यह व्यावसायिक सहित अन्य दृष्टिकोण से आवागमन का मुख्य मार्ग है। पर संबंधित विभाग समय रहते क्षतिग्रस्त जगहों पर इसके मरम्मत कार्य के लिए कदम नहीं उठा रहा है। जिसका खामियाजा क्षेत्रीय किसानों सहित राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
क्षेत्रीय लोगों की जुबानी समस्या
इस राह पर संबंधित विभाग को बारिश से पहले भी इस समस्या से अवगत करवाया गया था। मगर अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। इसका समाधान नहीं होने से यहाँ से गुजरते समय राहगीर परेशान है। संबंधित विभाग जल्द सुध लेवें तो क्षेत्रवासियों को भी आवाजाही के दौरान राहत मिले।
- हीरालाल भील, निवासी कल्याणपुरा
समय पर संबन्धित विभाग क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाता तो यहां से गुजरते समय राहगीर आए दिन दुर्घटना का शिकार नही होते।
- सत्यनारायण साहू, निवासी भण्डेड़ा
बांसी में भैरव बाबा पास के नाले की पुलिया से होकर हजारों लोगों का आवागमन होता है।
पुलिया का ऊपरी स्तह पूरी तरह से डामर उखड़कर गिट्टी बिखर रही है। जिससे राहगीर परेशान होते आ रहे है। मगर संबंधित विभाग इसे दुरूस्त नही करवा रहा है। जो लोगों के लिए आफत बनी हुई है। जल्द मरम्मत हो तो आवाजाही में भी राहत मिलें।
- अमन जैन, निवासी बांसी
इस नाले की पुलिया से अस्पताल आवाजाही वाले व हररोज स्कूल आने-जाने वाले स्कूली बच्चें आवागमन करते है। मुख्य मार्ग होने से अन्य राहगीरों की आवाजाही रहती है। संबंधित विभाग इस समस्या को गंभीरता से देखे व जल्द मरम्मत करवाए।
- नीरूशंकर शर्मा, निवासी बांसी
बांसी-देई मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त जगह पर आवाजाही के दौरान परेशानी झेलनी पड़ती है। आए दिन राहगीर क्षतिग्रस्त गड्ढों की वजह से चोटिल हो रहे है। संबंधित विभाग क्षतिग्रस्त राह को दुरुस्त करवाएं तो राहत मिलें।
- कान्हा लाल गुर्जर, निवासी मरां
इस मार्ग की समस्या गंभीर है। आमजन व स्कूली बच्चों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। राहगीर गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओ का भी शिकार हो रहे है। संबंधित विभाग से जगह-जगह हो रहे गढ्ढों की जल्द मरम्मत को लेकर प्रयास करूंगा।
- सत्यप्रकाश शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत बांसी
इस पहले गारंटी में यह सड़क थी। अब इसकी गारंटी अवधि समाप्त हो गई हैं। विभागीय स्तर पर ही मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा।
- रेवतीरमन शर्मा, जेईएन पीडब्ल्यूडी नैनवां
Comment List