फिर एक्टिव हुआ मानसून, बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से मिली राहत

फिर एक्टिव हुआ मानसून, बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से मिली राहत

राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर। प्रदेश में मानसून जाते जाते एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। इसके चलते डूंगरपुर में शाम को मूसलाधार बारिश हुई। बरसात के कारण सड़कें लबालब हो गई। वहीं शाम को उदयपुर शहर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। वहीं, राजधानी जयपुर में दिनभर तेज धूप और गर्मी रही। देर शाम अचानक मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली।

मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 28-29 सितंबर को भी दर्ज होने की प्रबल संभावना व्यक्त की है। इस दौरान जोधपुर संभाग के दक्षिणी भागों में भी छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 30 सितंबर से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और केवल उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

इधर प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया।

Post Comment

Comment List

Latest News

मुख्यमंत्री भजनलाल ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की अर्चना मुख्यमंत्री भजनलाल ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की अर्चना
सीएम ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की कृपा की वर्षा समस्त प्रदेशवासियों पर अनवरत होती रहे।
Gold & Silver Price: जेवराती सोना और चांदी 300 रुपए सस्ती
हरियाणा को भाजपा ने बर्बाद कर दिया : राहुल
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान हाउस के निर्माण में राजस्थानी कला शिल्प का उपयोग करने के दिए निर्देश
पर्यटन के साथ स्थानीय कलाकारों और हस्तशिल्प को भी बढ़ावा मिले - दिया कुमारी
महिला और शिक्षा राष्ट्र को 'विकसित भारत' की ओर ले जाने वाले रथ के दो पहिये हैं - उपराष्ट्रपति
एम.आई. रोड पर दीपोत्सव 2024 की सामूहिक सजावट का निर्णय