पीयूसी पोर्टल के हो रहे सर्वर डाउन, सर्टिफिकेट बनाने में आ रही समस्या

पिछले कई महीनों से पीयूसी पोर्टल के बार बार सर्वर डाउन होने से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने में दिक्कत

पीयूसी पोर्टल के हो रहे सर्वर डाउन, सर्टिफिकेट बनाने में आ रही समस्या

सूत्रों की माने तो केंद्रीय परिवहन विभाग के पीयूसी पोर्टल के सर्वर को मेंटेन करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी के पास है।

कोटा। परिवहन विभाग की ओर से सभी प्रकार के कार्य आॅनलाइन माध्यम से किए जा रहे हैं। जिसमें आरसी रजिस्टेÑशन, लाइसेंस, टैक्स और अन्य कार्यो सहित वाहनों के प्रदूषण सर्टिफिकेट बनाने का कार्य भी आॅनलाइन माध्यम से ही किया जा रहा है। लेकिन आॅनलाइन माध्यम कभी कभी मुसीबत भी बन जाता है। जहां इसके सर्वर डाउन होने के समय पर किसी तरह के कार्य करने का कोई दूसरा विकल्प नहीं रह जाता। ऐसा ही कुछ दिनों से प्रदूषण सर्टिफिकेट के पोर्टल के साथ हो रहा है। जहां बार बार इसके सर्वर डाउन हो जा रहे हैं।

पिछले कई दिनों से हो रहे सर्वर डाउन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विभाग की ओर से चलाए जा रहे पीयूयूसीसी पोर्टल पर कई दिनों से बार बार सर्वर डाउन होने की स्थिति सामने आ रही है। जिसके चलते कई वाहन चालक अपने वाहन का पीयूसीसी सर्टिफिकेट नहीं बनावा पा रहे हैं। कोटा में करीब 20 प्रदूषण जांच केंद्र मौजूद हैं, इन सभी में आए दिन सर्वर डाउन रहने की घटना सामने आती रहती है। ऐसे में वाहन चालकों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही विभाग को भी राजस्व का नुकसान होता है। हालांकि सर्वर ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन सर्वर के बार बार खराब होने से वाहनों चालकों का समय भी बर्बाद होता है।

निजी कंपनी के पास है सर्वर की जिम्मेदारी
सूत्रों की माने तो केंद्रीय परिवहन विभाग के पीयूसी पोर्टल के सर्वर को मेंटेन करने की जिम्मेदारी निजी कंपनी के पास है। वहीं कई बार आवेदन ज्यादा होने के कारण सर्वर पर ट्रैफिक बढ़ जाता है जिससे क्रेश होने की स्थिति में सर्वर डाउन हो जाते हैं। विभाग के अनुसार सर्वर की समस्या के लिए केंद्रीय विभाग को अवगत कराया हुआ है। जिससे भविष्य में ऐसी स्थिति ना हो।

लोगों का कहना हैह्ण
मेरी कार का प्रदूषण सर्टिफिकेट बनान था, जिसके लिए मुझे सात दिन से ज्यादा समय लग गया। क्योंकि जब भी पीयूसी वाले के पास जाते तो सर्वर डाउन होने की बात कहता। कई बार दूसरे केंद्र पर भी गए लेकिन वही समस्या मिली।
 - महावीर शर्मा, आरकेपुरम

Read More जेडीए ने 24 बीघा भूमि पर बसा रहे 3 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त

चौपहिया वाहनों के लिए प्रदूषण सर्टिफिकेट होना जरूरी है, नहीं होने पर चालान बन जाता है। लेकिन कई बार वेबसाइट के नहीं चलने के कारण समय पर सर्टिफिकेट नहीं बन पाता और ट्रैफिक पुलिस वाले यह बात नहीं मानते। सर्वर को ठीक से चलाए रखने की जिम्मेदारी विभाग की है।
- जितेंद्र नाथवत, रायपुरा

Read More खान विभाग की राइजिंग प्री समिट : 60 हजार करोड़ से अधिक के हुए समझौते 

इनका कहना है
पीयूसीसी पोर्टल के सर्वर डाउन होने की जानकारी नहीं है, आपके माध्यम से ही प्राप्त हो रही है। कई बार ज्यादा ट्रैफिक होने से पोर्टल डाउन हो जाता है उसे री-स्टोर कर लिया जाता है। अभी समस्या होगी तो उसे दूर करेंगे।
- दिनेश सिंह सागर, आरटीओ, कोटा

Read More मादक पदार्थ तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 20 हजार का इनाम कर रखा था घोषित

Post Comment

Comment List

Latest News

भजनलाल शर्मा सरकार राजनीतिक नियुक्तियों की शुरू करेगी कवायद   भजनलाल शर्मा सरकार राजनीतिक नियुक्तियों की शुरू करेगी कवायद  
सात विधानसभा सीटों के उपचुनाव के परिणाम आने के बाद सरकार पहले राइजिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का काम पास पूरा...
फिल्म झूठन का मंदिर में पोस्टर लॉन्च
पाकिस्तान में रेलवे स्टेशन पर विस्फोट, 21 लोगों की मौत
व्यापार का अविस्मरणीय उत्सव बनेगा पशु मेला : भजनलाल
बंगाल में पटरी से उतरे ट्रेन के 3 डिब्बे, आवाजाही के लिए काम तेजी से शुरू
भाजपा सरकार बनने के बाद किसानों की आय बढ़ाने के लिए नहीं हुआ कोई कार्य : डोटासरा
मध्य प्रदेश में बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार के पुरस्कार की घोषणा