राणा प्रताप सागर बांध के दो गेट खोले
68 हजार 280 क्यूसेक पानी की निकास
दूसरा गेट भी खोल कर दोनों गेटों के माध्यम से 68 हजार 280 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
रावतभाटा। मध्यप्रदेश क्षेत्र के गांधी सागर बांध से लगातार पानी की आवक के चलते राणा प्रताप सागर बांध का जल स्तर बढ़ने पर इस सीजन में पहली बार दो गेट खोलकर 68 हजार 280 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है। गौरतलब है कि गांधी सागर के शनिवार को गेट खोले गए थे, जिससे राणा प्रताप सागर भरने पर इसके दो गेट खोले गए।
राणा प्रताप सागर बांध के अधिशासी अभियंता नीरज अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश क्षेत्र के गांधी सागर बांध से पानी की लगातार आवक के चलते राणा प्रताप सागर बांध के गेट नम्बर 9 को स्कोडा पद्धति से खोलकर 34 हजार क्यूसेक गेट से और 9 हजार क्यूसेक मशीन के माध्यम से निकासी की गई। दूसरा गेट भी खोल कर दोनों गेटों के माध्यम से 68 हजार 280 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
Comment List