कैबिनेट बैठक में जाने पर बोले किरोड़ी लाल- मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं, अगली बार कैबिनेट में जाऊंगा या नहीं, इस पर सोचूंगा
मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा जुलाई में इस्तीफा दिए जाने के बाद रविवार को कैबिनेट की बैठक में गए थे।
जयपुर। मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा जुलाई में इस्तीफा दिए जाने के बाद रविवार को कैबिनेट की बैठक में गए थे, इससे साफ हो गया है कि वह वर्तमान में सरकार के मंत्री हैं, लेकिन उनसे बीजेपी ऑफिस में मीडिया से हुई बातचीत में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं मंत्री पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे चुका हूं। आप मुझे मंत्री माने या कुछ और यह आप खुद सोच ले। मुझे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था इसलिए कैबिनेट की बैठक में गया। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं कि मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। अगली बार कैबिनेट की बैठक में जाने के सवाल पर कहा कि यह में अगली कैबिनेट की बैठक होगी तब सोचूंगा कि मुझे बैठक में जाना है या नहीं। उनके विभाग के कामकाज और फाइलें निपटाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी और पशुओं के काम में पहले से भी करता आया हूं उनकी जान बचाना जरूरी है। इसलिए उनसे संबंधित काम में कर रहा हूं।
Comment List