जाम से निजात के नए प्रयास शुरू: ट्रैफिक के हर पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताना होगा जाम का कारण-निदान

अधिकारियों को गाड़ी से उतरकर कराना होगा यातायात का संचालन

जाम से निजात के नए प्रयास शुरू: ट्रैफिक के हर पॉइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बताना होगा जाम का कारण-निदान

एडिशनल कमिश्नर दाधीच ने सभी अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। 

जयपुर।  ‘जामधानी’ बन चुकी राजधानी के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए अब नए एडिशनल पुलिस कमिश्नर यातायात योगेश दाधीच ने नए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अगले दस दिन के अंदर हर प्वॉइंट पर जाम लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा और साथ ही उससे निजात के उपाय भी तलाशे जाएंगे। यह रिपोर्ट तैयार होने के बाद उच्चाधिकारियों तक जाएगी और उसके बाद पॉइंट पर आवश्यकता के अनुसार कार्य कराकर जाम से राहत दिलाने की जुगत शुरू होगी। इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर दाधीच ने सभी अधिकारियों को मौखिक निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों को पूरा करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। 

10 से 15 मिनट कम हो समय
एडिशनल सीपी दाधीच के प्रयास हैं कि शहर में पीक आवर्स सुबह नौ से 11 बजे तक और शाम को पांच बजे से सात बजे तक यातायात के हालातों में सुधार हो। माना जाए कि यदि किसी व्यक्ति को जाम में फंसने से घर पहुंचने में आधा घंटा ज्यादा लगता है तो ट्रैफिक पुलिस ऐसे प्रयास करे कि करीब 15 मिनट वह जल्दी पहुंच जाए। 
जहां आए दिन जाम से जूझना पड़ता है

जयपुर शहर में करीब 350 से अधिक ट्रैफिक पॉइंट हैं। इनमें से करीब 70 पॉइंट ऐसे हैं जहां आए दिन आमजन को जाम से जूझना पड़ता है। मुख्य रूप से सीकर रोड पर 14 नम्बर पुलिया, पानीपेच से गवर्नमेंट हॉस्टल तक जाम के हालात बने रहे हैं। अजमेर रोड पर 200 फीट, कमला नेहरू नगर, भांकरोटा, महापुरा से सोडाला, पोलो सर्किल, रामबाग सर्किल जेडीए सर्किल तक। दिल्ली रोड पर सड़वा मोड़, धोबी घाट और रामगढ़ मोड़। इसी तरह आगरा रोड पर पुरानी चुंगी, कानोता तिराहा। इनके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर, घाटगेट, सांगानेरी गेट, कलक्ट्री सर्किल, रामबाग, स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, नारायण सिंह सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल पर आए दिन जाम के हालात रहते हैं। 

जयपुर शहर में जाम लगने के कारणों के संबंध में ट्रैफिक पॉइंटों के आधार पर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इसके बाद उन कारणों का समाधान कर यातायात को सुचारू करने का प्रयास किया जाएगा।
-योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन

Read More समिट की गतिविधियों में राजस्थान की लोक संस्कृति को जोड़ा जाए : भजनलाल

Post Comment

Comment List

Latest News

एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु एशिया को मजबूत बनाने के लिए बौद्ध धर्म की भूमिका पर हो चर्चा, इस समुदाय के पास है बहुत ज्ञान : मुर्मु
बुद्ध के अनुसार ये दो मानसिक शक्तियां हमारे समस्त दुखों का मूल कारण हैं। वह  यहां प्रथम एशियाई बौद्ध शिखर...
शिक्षक की नृशंष हत्या क्रूरता की पराकाष्ठा, सरकार बदमाशों को दे रही है संरक्षण : डोटासरा
खानों पर संकट से डबल इंजन सरकार की खुली पोल : जूली
नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोपी गिरफ्तार
पंजाब में बीएसएफ ने बरामद किया ड्रोन, खेत में मिली हेरोइन 
अब दिन में भी तापमान में गिरावट, मौसम में घुलने लगी ठंडक
चांदी 500 रुपए सस्ती, सोना के भाव स्थिर