रणथम्भौर टाइगर रिजर्व: पर्यटक सफारी पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 22 लोग घायल
घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया
वन विभाग के अनुसार फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं लग सका है।
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में गुरुवार सुबह की पारी में एक दुखद हादसा सामने आया। यहां एक जोन नम्बर 3 में राजबाग तालाब के पास एक केंटर पर मधुमक्खियों के हमला कर दिया। जिससे करीब 22 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार जोन नम्बर 3 में एक केंटर RJ-25-PA- 2169 में 20 पर्यटक सफारी के लिए गए थे। जिसमें मुंबई के एक स्कूल के 17 बच्चे और 3 टीचर सवार थे। इस दौरान राजबाग तालाब के पास अचानक एक मधुमक्खियों के समूह ने पर्यटकों पर हमला कर दिया। हमले में गाइड सुमित गोयल और ड्राइवर युसूफ मंसूरी सहित सभी पर्यटक घायल हो गए।
इस दौरान ड्राइवर और गाइड़ ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आनन फानन में केंटर को मौके से बाहर निकाला। जिसके बाद पर्यटकों को होटल टाइग्रेस पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों को बुलाकर सभी पर्यटक को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं गाइड और ड्राइवर को अन्य गाइड रणथम्भौर रोड़ स्थित रामसिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे गई।
जानकारी के अनुसार सभी पर्यटकों को हमले के कारण हल्की सूजन आई है। हमले में ड्राइवर ज्यादा घायल हुआ है। वन विभाग के अनुसार फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं लग सका है।
Comment List