आरओबी परियोजना में बाधक निर्माणों पर चला जेडीए का बुलडोजर
अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया
जेडीए के निदेशक इंजीनियरिंग देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि परियोजना में बाधक निर्माणों को हटाने के बाद सीवर, ड्रेनेज, बिजली एवं स्लिप लेन सहित अन्य शेष कार्य पूरे किए जा सकेंगे।
जयपुर। झोटवाड़ा आरओबी परियोजना में आ रहे अवरोधकों मकानों, दुकानों अन्य अवैध निर्माण एवं अतिक्रमणों को जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया गया। इससे परियोजना के सीवर, ड्रेनेज एवं स्लिप लेन सहित अन्य कार्य पूरे किए जा सकेंगे। उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि जोन 6 में अवस्थित झोटवाड़ा आरओबी परियोजना में आ रहे 9 मकानों, 8 दुकानों, बाउण्ड्रीवाल अन्य अवैध निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त किया।
जेडीए के निदेशक इंजीनियरिंग देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि परियोजना में बाधक निर्माणों को हटाने के बाद सीवर, ड्रेनेज, बिजली एवं स्लिप लेन सहित अन्य शेष कार्य पूरे किए जा सकेंगे। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर परियोजना के शेष कार्यों को पूरा कर दिया जाएगा।
Comment List