मॉकड्रिल के दौरान सिलेण्डर फटा, अग्निवीर की मौत
26 अगस्त 2023 को अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था
ट्रेनिंग कैम्प में आग बुझाने की मॉकड्रिल के दौरान जवान सौरभपाल आग बुझाने की प्रेक्टिस कर रहा था कि इसी बीच अग्निशमन सिलेण्डर फट गया, सिलेण्डर के टुकड़े जवान की छाती में धंस गए।
भरतपुर। जिले के सेवर थाना क्षेत्रांतर्गत गोलपुरा आर्मी क्षेत्र में दोपहर आग बुझाने की मॉकड्रिल के दौरान 24 वर्षीय अग्निवीर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग कैम्प में आग बुझाने की मॉकड्रिल के दौरान जवान सौरभपाल आग बुझाने की प्रेक्टिस कर रहा था कि इसी बीच अग्निशमन सिलेण्डर फट गया, सिलेण्डर के टुकड़े जवान की छाती में धंस गए।
बताया जाता है कि गोलपुरा आर्मी क्षेत्र के फील्ड में 103 एडी आर्मी बटालियन आग बुझाने की मॉकड्रिल कर रही थी कि इसी दौरान उत्तरप्रदेश के कन्नौज निवासी अग्निवीर सौरभपाल का अग्निशमन सिलेण्डर का पीछे का हिस्सा फट गया। गंभीर हालत में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया। उसने दम तोड़ दिया। मृतक 26 अगस्त 2023 को अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुआ था।
Comment List