रंगदारी मामले में गैंगस्टर लारेंस के वीसी के जरिए बयान , घटना के वक्त मैं जेल में, कैसे दे सकता हूं वारदात को अंजाम
घटना के वक्त मैं जेल में, कैसे दे सकता हुं वारदात को अंजाम
महानगर मजिस्ट्रेट के समक्ष रंगदारी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान दर्ज किए गए। गुजरात की साबरमती जेल से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज किए गए
जोधपुर। महानगर मजिस्ट्रेट के समक्ष रंगदारी मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के बयान दर्ज किए गए। गुजरात की साबरमती जेल से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि ट्रैवल्स कंपनी के मालिक मनीष जैन से रंगदारी वसूली के आठ साल पुराने मामले में लॉरेंस ने कोर्ट के सवालों का जवाब देते पूरे प्रकरण को झूठा बताया। लॉरेंस के अधिवक्ता संजय विश्नोई ने कहा, लॉरेंस ने अपने बयानों में पुलिस पर फर्जी कार्रवाई कर फंसाने का आरोप लगाया। गैंगस्टर का कहना हैं, कि मैं जेल में बंद था ऐसे में मोबाइल पर धमकाना संभव नहीं है। दरअसल 17 मार्च 2017 को जोधपुर के सरदारपुरा थाने में निजी ट्रेवल्स मालिक मनीष जैन ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिलने की रिपोर्ट दी थी। प्रकरण में जोधपुर के महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 के मजिस्ट्रेट हर्षित हाड़ा की अदालत में लॉरेंस वीसी के जरिए पेश हुई। लॉरेंस के वकील संजय बिश्नोई ने कहा, लॉरेंस पिछले 11 साल से पुलिस हिरासत में है और घटना के वक्त वह जोधपुर में नहीं था। पुलिस ने लॉरेंस और उसके भाई अनमोल विश्नोई दोनों को झूठा फंसाया है।
हालांकि मामले की सुनवाई शनिवार को अधूरी रही। करीब 55 सवाल लारेंस के सामने रखे, मुलजिम में सभी का जवाब देते कहा घटना के वक्त जेल में होने से वह घटना को कैसे अंजाम दे सकता है। अधिवक्ता विश्नोई ने कहा, अभी उसके बयान पूरे नही हुए है ऐसे में अगली पेशी पर उसके बयान होने के बाद इस मामले में बयानों पर जिरह होगी।
Comment List