नसीराबाद में तनाव, तत्काल हालात काबू

बाइक की टक्कर लगने से दो परिवारों में विवाद, कलक्टर-एसपी पहुंचे, कई थानों का पुलिस जाप्ता तैनात

  नसीराबाद में तनाव, तत्काल हालात काबू

शहर में शुक्रवार को बाइक की टक्कर लगने की मामूली सी बात को लेकर दो परिवार आमने-सामने हो गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। मौके की नजाकत भांपते हुए पुलिस तत्काल पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर दिया

नसीराबाद। शहर में शुक्रवार को बाइक की टक्कर लगने की मामूली सी बात को लेकर दो परिवार आमने-सामने हो गए। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और तनाव की स्थिति बन गई। मौके की नजाकत भांपते हुए पुलिस तत्काल पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। अजमेर से जिला कलक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी नसीराबाद पहुंच गए। साथ ही कई थानों का जाप्ता भी बुलवा लिया गया। खबर लिखे जाने तक माहौल पूरी तरह कंट्रोल में है।

बताया जा रहा है कि एक युवक बाइक पर बाजार जा रहा था। तभी अन्य युवक के टक्कर लग गई। इससे दोनों आपस में झगड़ने लगे। उनके परिजन को जानकारी मिली तो वे भी पहुंच गए और आपस में झगड़ने लगे। इस झगड़े को देखकर अन्य व्यक्ति एकत्रित होकर माहौल बिगाड़ते, इससे पूर्व ही सिटी एवं सदर थानाधिकारी जाप्ता लेकर मौके पर पहुंच गए और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। सूचना मिलते ही जिला कलक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक शर्मा भी पहुंच गए। साथ ही निकटवर्ती पुलिस थानों का जाप्ता बुलवा लिया गया।

सदर थाने में गणमान्य लोगों की बैठक

सदर पुलिस थाना परिसर में शहर के गणमान्य लोग एकत्रित हुए। जिला कलक्टर अंशदीप, पुलिस अधीक्षक शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक पूनम भरगड़ सहित सिटी और सदर थाना अधिकारियों ने समझाइश की। बैठक में सभी का कहना रहा कि यह कोई सांप्रदायिक विवाद नहीं बल्कि दो परिवारों के बीच का विवाद था। इसलिए शहर में पूर्णतया शांति है। कलक्टर और एसपी ने घटनास्थल का भी अवलोकन किया। जहां पर पूर्णतया शांति होने पर संतोष जताया और पुलिस कमिर्यों को आवश्यक निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक जिला कलक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नसीराबाद में ही मौजूद थे। 

Read More अब बाड़मेर में धंसी जमीन

कुछ हिरासत में

Read More केंद्र में सरकार बनी तो पेपरलीक के खिलाफ लाएंगे कड़ा कानून: गहलोत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Read More NEET Paperleak मामले में भाजपा की कलई खुली : डोटासरा

इनका कहना है

तनाव जैसी कोई बात नहीं है। दो परिवारों के बीच विवाद था जो हल हो गया। दोनों ने आपस में सुलह कर ली। माहौल शांत है। -अंशदीप, जिला कलक्टर

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना गर्मी में हांफ रहे कुछ थर्मल प्लांट, बिजली संकट के बढ़ने की है सम्भावना
कुछ यूनिट तकनीकी कारणों से कम उत्पादन दे रही हैं। थर्मल इकाइयों के लिए अभी कोयला सप्लाई मिल रही है,...
कांग्रेस छोड़कर आए नेता का खुलासा, राहुल गांधी का राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने का है इरादा : मोदी
सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर कार्रवाई, 2 नवीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त 
नए जिलों में पंचायत चुनाव से पहले सीमांकन को लेकर चल रही है कवायद
इंडोनेशिया में ट्रेन की चपेट में आई कार, 3 लोगों की मौत
अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने सुनाया फैसला
डोल्फिन पार्क से डोल्फिन गायब, सजा डोजर