पैकेजिंग और लेबलिंग में मिली खामियां

रेगुलेशन की पालना करने की हिदायत दी गई

पैकेजिंग और लेबलिंग में मिली खामियां

पैकेजिंग एवं लेबलिंग रेगुलेशन की पालना नहीं होने पर न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा

जयपुर। खाद सुरक्षा एवं औषधि आयुक्तालय की ओर से मैसर्स भुरामल भागीरथ अग्रवाल सोडाला तिराया पर केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई मौके से बदाम कटिंग एवं काला नमक एचटीसी ब्रांड के नमूने लिए गए। मौके पर ड्राई फ्रूट्स,दालें, मसाले, मिक्स मसाले आदि की पैकिंग में पैकेजिंग एवं लेबलिंग रेगुलेशन की पालना नहीं की जा रही थी। जिसके लिए मौके पर पृथक से रिपोर्ट तैयार कर पैकेजिंग एवं लेबलिंग रेगुलेशन की पालना करने की हिदायत दी गई।

पैकेजिंग एवं लेबलिंग रेगुलेशन की पालना नहीं होने पर न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। लिए गए नमूनों की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार सरकार की जाएगी।

Post Comment

Comment List