तू दीया मैं बाती फिल्म में दिखेगा प्रदेश का टैलेंट, शूटिंग जल्द ही शुरू होगी

शूटिंग उदयपुर में होगी

तू दीया मैं बाती फिल्म में दिखेगा प्रदेश का टैलेंट, शूटिंग जल्द ही शुरू होगी

राजस्थानी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहन देने, महिला सशक्तीकरण जैसे संवेदनशील विषय पर फिल्म तू दीया मैं बाती का निर्माण किया जा रहा है

जयपुर। राजस्थानी फिल्म तू दीया मैं बाती फिल्म का पोस्टर विमोचन हुआ। जयपुर शहर के राजस्थानी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहन देने, महिला सशक्तीकरण जैसे संवेदनशील विषय पर फिल्म तू दीया मैं बाती का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अन्नदाता किसान और देश की सरहद पर रक्षा करने वाले फौजी की कहानी में रिश्तों की गांठ को खूबसूरती से एक नई फिल्म में पिरोया जाएगा।

निर्माता मुकेश माधवानी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। फिल्म में राजस्थानी सिनेमा के नामचीन कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कुछ कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन जयपुर के अमिताभ तिवारी और संगीत अमित ओझा व निजाम खान का है। इस फिल्म की शूटिंग उदयपुर में होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News