फोर्टी ने की बैंक लोन की औपचारिकताएं कम करने की मांग

एमएसएमई को हर संभव सहयोग मिलेगा

फोर्टी ने की बैंक लोन की औपचारिकताएं कम करने की मांग

सम्‍मेलन में सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के लिए प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी दी गई।

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्‍थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री ( फोर्टी ) सभागार में एमएसएमई जागरूकता सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इसमें राज्य सरकार की ओर से जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक एमएसएमई गिरीश शर्मा और संयुक्‍त आयुक्‍त शिल्‍पी आर पुरोहित शामिल हुए। आयोजन में सुभाष चंद शर्मा, यस बैंक के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नितिन बस्‍सी, फोर्टी यूथ विंग के प्रेसिडेंट सुनील अग्रवाल, महासचिव गौरव मोदी,  वुमन विंग प्रेसिडेंट डॉ अलका गौड़, संयुक्‍त सचिव विनय गोधा, रिप्‍स कमेटी चेयरमैन सीए विजय अग्रवाल, एक्‍सपो कमेटी चेयरमैन प्रशांत शर्मा के साथ उद्योगपति और व्यापारी भी शामिल हुए।

सम्‍मेलन में सरकार की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्‍यम उद्योगों के लिए प्रोत्‍साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। फोर्टी सदस्यों ने सरकार के प्रतिनिधियों के सामने एमएसएमई को वित्त पोषण के लिए  बैंक लोन की जटिल प्रक्रिया को आसान करने और औपचारिकताएं कम करने की मांग रखी। यस बैंक की ओर से एमएसएमई के लिए लोन स्‍कीम की जानकारी दी गई।

Post Comment

Comment List

Latest News