जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में में लश्कर के शीर्ष कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में में लश्कर के शीर्ष कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद

श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को घटना स्थल से दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। अबरार कई हत्याओं में शामिल था।

श्रीनगर। श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों द्वारा राजमार्ग पर हमले की योजना के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने राजमार्ग के किनारे कई जगहों पर संयुक्त नाके स्थापित किए थे।

उन्होंने बताया कि परिमपोरा नाके पर जब एक वाहन को रोककर उसमें बैठे लोगों पहचान पूछी गई तो पिछली सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने अपना बैग खोलने की कोशिश की और एक ग्रेनेड निकाल लिया। इस पर नाका पार्टी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति को पकड़ लिया। चालक और पिछली सीट पर बैग से ग्रेनेड निकालने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उनमें से एक की पहचान लश्कर के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार के रूप में हुई, जिससे पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस और सेना संयुक्त पूछताछ कर रही थी। उन्होंने बताया कि उनके पास से एक पिस्टल और हथगोला बरामद हुआ है।

अबरार ने पूछताछ में बताया कि उसने अपनी एके-47 राइफल यहां से करीब एक किलोमीटर दूर मलूरा स्थित एक घर में रखी है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने संदिग्ध घर की उचित घेराबंदी कर अबरार को हथियार बरामद करने के लिए ले जाया गया। जब तलाशी दल हथियार बरामद करने के लिए घर में प्रवेश कर रहा था, तो वहां पहले से मौजूद एक अन्य आतंकवादी, जिसके बारे में अबरार ने नहीं बताया था, ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को वहां से बाहर निकाला गया और अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाकर जवाबी कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि जवाबी कार्रवाई में घर के अंदर मौजूद विदेशी आतंकवादी और अबरार भी मारा गया। सुरक्षा बलों को घटना स्थल से दो एके-47 राइफल और गोला-बारूद बरामद हुआ है। अबरार कई हत्याओं में शामिल था। इससे पहले सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया था कि कई हत्याओं में शामिल लश्कर के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लश्कर के शीर्ष कमांडर नदीम अबरार को गिरफ्तार किया गया। वह कई हत्याओं में शामिल था। हमारे लिए बड़ी सफलता, आईजीपी कश्मीर जम्मू-कश्मीर पुलिस। स्थानीय निवासी रियाज अहमद ने बताया कि अभियान पूरा हो गया है और सुरक्षा बलों को इलाके से हट गए है। उन्होंने बताया कि एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

Post Comment

Comment List