कांग्रेस ने उपचुनाव में सचिवों को विधानसभा वार सौंपी जिम्मेदारी, कमेटियों और नेताओं के साथ बैठक कर डोटासरा को देंगे रिपोर्ट
पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा को सौंपेंगे।
ये सभी प्रभारी अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटियों और नेताओं के साथ बैठक करके प्रत्याशी चयन, संगठन मजबूती और जीत की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
्जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस सचिव और सह प्रभारियों को विधानसभा वार जिम्मेदारी सौंपी है। रंधावा ने कांग्रेस सचिव चिरंजीव राव को झुंझुनूं, रामगढ़ और खींवसर विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है।
इसके अलावा सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना को सलूम्बर और चौरासी विधानसभा तथा सह प्रभारी पूनम पासवान को दौसा और देवली-उनियारा विधानसभा की चुनावी जिम्मेदारी सौंपी है। ये सभी प्रभारी अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटियों और नेताओं के साथ बैठक करके प्रत्याशी चयन, संगठन मजबूती और जीत की रणनीति पर चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद अपनी रिपोर्ट रंधावा और पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा को सौंपेंगे।
Comment List