गुजरात में भाजपा नेता निवेशकों के 6 हजार करोड़ लेकर फरार, मामले की सुप्रीम कोर्ट से हो जांच : कांग्रेस 

भाजपा के प्रमुख नेताओं से संपर्क हैं

गुजरात में भाजपा नेता निवेशकों के 6 हजार करोड़ लेकर फरार, मामले की सुप्रीम कोर्ट से हो जांच : कांग्रेस 

निवेशक जनता के 6 हजार करोड़ लेकर भाजपा का यह नेता रातोंरात कंपनी को बंद कर लोगों के 6 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक नेता 2 साल में धन दोगुना करने का लालच देकर निवेशकों के 6 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया है। इसलिए इस मामले की उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराई जानी चाहिए। गुजरात प्रदेश कांगेस के अध्यक्ष तथा पार्टी के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि भाजपा के नेता ने 2 साल में पैसा दोगुना करने की योजना चलाई, जिसमें किसानों, मजदूरों, सहित अन्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में आम जनता ने निवेश किया, लेकिन निवेशक जनता के 6 हजार करोड़ लेकर भाजपा का यह नेता रातोंरात कंपनी को बंद कर लोगों के 6 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हो गया।

गोहिल ने भाजपा के इस नेता का नाम भूपेंद्र जाला बताया और कहा कि उसके भाजपा के प्रमुख नेताओं से संपर्क हैं। उनका आरोप है कि वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के मुख्यमंत्री सहित भाजपा के जन प्रतिनिधियों को अपने कार्यक्रमों में बुलाकर लोगों को प्रभावित करता और पैसे जुटाता था, जिन्हें लेकर अब वह फरार हो गया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने समारोह में कई भाजपा के नेताओं के उसके साथ चित्र दिखाए और उसके द्वारा आयोजित एक समारोह का आमंत्रण पत्र भी दिखाया, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य तथा राज्य सरकार के कई मंत्रियों को समारोह में बुलाया गया और उनके नाम आमंत्रण पत्र में शामिल हैं।

उन्होंने इसे भाजपा की स्कीम करार दिया और कहा कि उसके प्रमुख नेताओं के इस कंपनी के मालिक के समारोह में शामिल होने के कारण लोगों का पैसे जमा करने का विश्वास ज्यादा बढ़ा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा लोगों को न्याय देना चाहती है, तो इस 6 हजार करोड़ रुपए के स्कैम की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराएं। इसकी कंपनी में 3 हजार एजेंट होते थे और जो ज्यादा पैसा लाते थे, उन्हें महंगी गाड़ियां दी जाती थी। 

 

Read More नाइजीरियाई फोर्स ने अपने ही नागरिकों पर कर दी बमबारी, हमले में 16 की मौत

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

मल मास समाप्त होने के बाद गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग विवाह के कार्ड के साथ पहुंचे न्यौता देने मल मास समाप्त होने के बाद गणेश मंदिरों में बड़ी संख्या में लोग विवाह के कार्ड के साथ पहुंचे न्यौता देने
भक्तों को लक्ष्मी स्वरूप हल्दी की गांठ और सुपारी का वितरण किया गया।
अमेरिका ही नहीं, दुनिया सबक ले
3 बाल श्रमिकों को कराया मुक्त, पढ़ने लिखने की उम्र में बाल मजदूरी, आरोपी गिरफ्तार
अडानी पर रिपोर्ट जारी करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद, एंडरसन ने कहा - हमने कुछ साम्राज्यों को हिला दिया 
आज का भविष्यफल     
राइजिंग राजस्थान : एमओयू प्रगति पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण 
कोहरे का असर : दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट, उड़ानों पर भी असर