देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 45951 नए केस, 817 मौतें, 17 दिन में घटे करीब 5 लाख सक्रिय मामले
देश में 17 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के करीब 5 लाख सक्रिय मामले घटे और पिछले 24 घंटे में 60,729 मरीज स्वस्थ हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार 848 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में 17 दिनों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के करीब 5 लाख सक्रिय मामले घटे और पिछले 24 घंटे में 60,729 मरीज स्वस्थ हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,951 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 62 हजार 848 हो गया है। इस दौरान 60,729 मरीजों के स्वस्थ होने से महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 94 लाख 27 हजार 330 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 15,595 घटकर 5 लाख 37 हजार 064 रह गए हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 98 हजार 454 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 1.77 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.92 फीसदी और मृत्यु दर 1.31 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले 769 घटकर 1,20,281 रह गए हैं, जबकि 231 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,21,804 हो गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 11,595 घटकर 86,020 रह गए हैं, जबकि अब तक 34,929 लोगों की मौत हो चुकी है। केरल में एक्टिव केस 3,163 बढ़कर 99,635 हो गए हैं और अब तक 13,093 लोगों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामले 1,619 घटकर 39,335 रह गए हैं, जबकि अब तक 32,506 लोग इस जानलेवा संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 40,074 रह गए हैं और 12,671 लोगों की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 464 घटकर 21,116 रह गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से कुल 17679 लोगों की मौत हुई है।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 100 घटकर 2,946 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,577 लोग दम तोड़ चुके हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 382 घटकर 13,487 रह गए हैं, जबकि अब तक 3,651 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 249 घटकर 5,914 रह गए हैं और मृतकों की संख्या 13,438 हो गई है। पंजाब में कोरोना के एक्टिव केस 292 घटकर 3,347 रह गए हैं, जबकि अब तक 16,033 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 235 घटकर 3,230 रह गए हैं तथा अब तक 10,056 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा में सक्रिय मामले 98 घटकर 1,495 रह गए हैं और राज्य में इस महामारी से 9,417 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सक्रिय मामले 141 घटकर 1832 रह गए हैं और राज्य में अब तक 9,584 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों में 22 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 1531 रह गई है, जबकि अब तक 24,971 लोगों की मौत हो गई है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 66 घटकर 630 रह गए हैं तथा अब तक 8,954 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से अब तक राजस्थान में 8918, उत्तराखंड में 7095, झारखंड में 5113, जम्मू-कश्मीर में 4316, असम में 4509, हिमाचल प्रदेश में 3477, ओडिशा में 3970, गोवा में 3048, पुड्डुचेरी में 1748, मणिपुर में 1141, चंडीगढ़ में 808, मेघालय में 831, त्रिपुरा में 677, नागालैंड में 493, सिक्किम में 305, लद्दाख में 202, अरुणाचल प्रदेश में 168, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 128, मिजोरम में 92 लक्षद्वीप में 48 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में 4 लोगों की मौत हुई है।
Comment List