US हेल्थ इंस्टीट्यूट की स्टडी में खुलासा, कोरोना के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

US हेल्थ इंस्टीट्यूट की स्टडी में खुलासा, कोरोना के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

कोरोना की वैक्सीन पर दुनियाभर में स्टडी जारी है। इस बीच अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की एक स्टडी में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट पर काफी असरदार पाई गई है। स्टडी में पता चला कि इस वैक्सीन से बनने वाली एंडीबॉडी कोरोना के दोनों वैरिएंट को प्रभावी ढंग से बेअसर करती है।

नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन पर दुनियाभर में स्टडी जारी है। इस बीच अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की एक स्टडी में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के अल्फा (B.1.1.7)  और डेल्टा (B.1.617) वैरिएंट पर काफी असरदार पाई गई है। एनआईएच ने कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों के ब्लड सीरम पर दो स्टडी की, जिनमें पता चला कि इस वैक्सीन से बनने वाली एंडीबॉडी कोरोना के अल्फा और डेल्टा वैरिएंट को प्रभावी ढंग से बेअसर करती है। एनआईएच ने कहा कि हमारे एडजुवेंट से कोवैक्सीन के ज्यादा प्रभावी होने में काफी मदद मिली है। एडजुवेंट एक केमिकल होता है जो इम्यून सिस्टम के रिस्पॉन्स को बढ़ाता है। इसका इस्तेमाल आमतौर पर वैक्सीन के असर को बढ़ाने के लिए होता है। यह इम्यून सिस्टम को एंटीबॉडी बनाने में मदद करता है, जो एंटीजन से लड़ता है।

एनआईएच ने कोरोना के खिलाफ कोवैक्सीन शॉट को अत्यधिक प्रभावकारी बताया है। उसका कहना है कि कोवैक्सीन के फेज-2 ट्रायल के नतीजों से पता चलता है कि यह सुरक्षित है। इसके फेज-3 ट्रायल के डेटा भी इसी साल उपलब्ध हो जाएंगे। फेज-3 के अंतरिम नतीजों से पता चलता है कि यह वैक्सीन कोरोना के सिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 78 फीसदी, गंभीर संक्रमण पर 100 फीसदी और एसिम्प्टोमैटिक इंफेक्शन के खिलाफ 70 फीसदी प्रभावी है। हालांकि वैक्सीन के अंतरिम नतीजे अभी कहीं प्रकाशित नहीं हुए हैं।

बता दें कि भारत में 16 जनवरी से वैक्सीन ड्राइव के तहत लोगों को ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी जा रही है। अप्रैल में रूस की स्पूतनिक-वी को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है और वहीं एक दिन पहले ही मॉडर्ना वैक्सीन को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी दी गई है। आने वाले दिनों में फाइजर और अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को भी मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलने पर जायडस कैडिला कोवैक्सीन के बाद भारत की दूसरा स्वदेशी एंटी-कोविड वैक्सीन होगी।

Post Comment

Comment List

Latest News

देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण देसूरी की नाल में रुकेगा हादसों का सिलसिला, दिया कुमारी ने क्षेत्र का किया गहन निरीक्षण
पाली और राजसमंद (मारवाड़ और मेवाड़) को जोड़ने वाली देसूरी की नाल पर पर हो रहे सड़क हादसों के चलते...
आप ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची, अरंविद केजरीवाल नई दिल्ली से लड़ेंगे चुनाव
पंजाब में हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 10 पिस्तौलों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार 
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 825 करोड़ रुपये की कमाई की
वेदांता पिंक सिटी हाफ मैराथन बच्चों और पशुओं के लिए जुटाया एक लाख भोजन
भजनलाल ने पूंछरी का लौठा एवं गोवर्धन परिक्रमा विकास परियोजना का किया शिलान्यास
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान ट्रक को रोका, 15 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद