प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है सरकार : दीया

गांवो को सड़कां से जोड़ा गया है

प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए काम कर रही है सरकार : दीया

सरकार के 10 माह के कार्यकाल में अब तक सड़कों के विकास पर 13 हजार 105 करोड़ रुपए का व्यय कर 16 हजार 306 किलोमीटर लम्बाई में सड़क विकास का कार्य किया गया है।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए एक्शन मोड में काम कर रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कुल 2 हजार 722 करोड की लागत से 496 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 909 करोड़ की लागत के 25 कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।
 दस माह में 546 गांवो को सड़कां से जोड़ा गया है।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार के 10 माह के कार्यकाल में अब तक सड़कों के विकास पर 13 हजार 105 करोड़ रुपए का व्यय कर 16 हजार 306 किलोमीटर लम्बाई में सड़क विकास का कार्य किया गया है। जिसमें मुख्यतः 6 हजार 322 किलोमीटर लम्बाई में ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन/मिंसिंग सड़कों का निर्माण कर 546 गांवो को सड़कों से जोड़ा गया है। इस वर्ष एक हजार से अधिक राजस्व गांवों को सड़कों से जोड़े जाने का लक्ष्य है।

इस अवधि में राज्य में 10 हजार व अधिक आबादी के गांवों में अटल प्रगति पथ का निर्माण किए जाने के लिये प्रथम चरण में 52 गांवों में 123 किलोमीटर लम्बाई में सीसी सड़क निर्माण के लिए 206 करोड रूपए की स्वीकृति जारी की गई है। 49 कार्यो की निविदा स्वीकृति कार्य प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि ऐसे उपखण्ड, पंचायत समिति व तहसील मुख्यालय जो जिला मुख्यालयों से दो लेन सड़क से जुड़े हुए नहीं है, को दो लेन सड़कों से जोड़ने के लिए प्रथम चरण में 6 मुख्यालयां  को 52 किलोमीटर लम्बाई में 66 करोड़ रूपए की लागत से दो लेन में सड़कों से जोड़ने के लिए स्वीकृति जारी कर दी गई है। निविदा स्वीकृति कार्य प्रक्रियाधीन है।

 

Read More 35 लाख करोड़ के एमओयू हुए, राजस्थान के विकास की सफल यात्रा शुरू होगी : भजन लाल 

Tags: diya

Post Comment

Comment List

Latest News

रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट रिप्स में छूट का दायरा बढ़ा, नए खरीद भूखंडो पर भी मिलेगी स्टाम्प ड्यूटी में छूट
उद्योग विभाग के आयुक्त और विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त पत्रों एवं अभ्यावेदनों पर विचार करते हुए राज्य सरकार यह निर्णय...
1600 किलोमीटर दूर से 1.14 करोड मादक पदार्थ लेकर आया तस्कर, सीबीएन ने ओछडी टोल पर दबोचा
जयपुर में नशे के ओवरडोज से युवक की संदिग्ध मौत
सड़क का अधूरा कार्य, धूल के गुबार से जनता परेशान
संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार
सुविधाघर हो रहे जीर्ण-शीर्ण, जिम्मेदार बेखबर
एक तरफ खाई दूसरी तरफ जंगल, बीच में स्थित है मां जोगणिया का मंदिर