अमीन पठान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

धमकाने के दो अलग-अलग मामले दर्ज

अमीन पठान सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दोनों मामलों में नयापुरा पुलिस जांच में जुट गई है।

कोटा । नयापुरा पुलिस ने  परिवादी को धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में एएसपी और डिप्टी कमांडेंट एसडीआरएफ जयपुर राकेश पाल और आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन पठान सहित अन्य के  खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कोटा में नहीं हैं, इसके बावजूद धमकाने के मुकदमे दर्ज कराए गए है। इन दोनों मामलों में नयापुरा पुलिस जांच में जुट गई है। 

एएसपी दिलीप कुमार सैनी  ने बताया कि परिवादी बोरखेड़ा निवासी दिव्य प्रताप सिंह हाड़ा ने  रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि  वह बच्चों को क्रिकेट की प्रैक्टिस करवाता है।  6 नवंबर को वह  प्रैक्टिस करवा रहा था उसी समय  सना, अर्जुन और अन्य कई लोग वहां आए और उसे आरसीए के पूर्व उपाध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन पठान के नाम से धमकाते हुए उनमें से एक ने उस पर  पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से वह  वहां से जान बचा कर भागा ।  इसके बाद उसका साथी संजय सिंह भी भागता हुआ बाहर आया । उसने बताया कि उन्हीं लोगों ने उसे भी धमकाया है।  इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर  जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने अमीन पठान का नाम लेते हुए धमकी दी , इस पर जांच की जा रही है। 

वहीं धमकाने के एक अन्य मामले में  कुन्हाड़ी निवासी अश्विनी कुमार शर्मा उर्फ गोल्डी ने रिपोर्ट दी  कि वह 4 नवंबर को सुबह सीवी गार्डन  घूमने गया था। तभी वहां  आकाशवाणी निवासी मोहम्मद शफी उर्फ लंगड़ा अपने  कुछ साथियों के साथ मिला । उसने रोक कर  उसके साथ मारपीट करते हुए गोली मारने की धमकी दी। तथा बोला कि मैंने और राकेश पाल ने बजरंग नगर रोड पर जमीन खरीदी है। इस जमीन का तुम ने भी कोई एग्रीमेंट किया है इस बात की जानकारी मिली है। आज के बाद उस जमीन पर गए या जमीन के मामले में पुलिस या कोर्ट में कोई कार्रवाई की तो सीधी गोली पड़ेगी। असलम चिंटू से तुम्हारी दुश्मनी चल रही है। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि  मोहम्मद शफी ने कहा कि अब चाहे थाने जाओ या कोर्ट में जाओ राकेश पाल का कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। 
 
उन्होेंने बताया कि मामले में दोनों रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। मामले की जांच एसएसचओ लक्ष्मीचंद वर्मा कर रहे है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच भी शुरू कर दी गई है । 

Post Comment

Comment List

Latest News

कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप कांग्रेस नेताओं के बयानों से भड़की आप, भाजपा के साथ मिलीभगत का लगाया आरोप
कांग्रेस ने दिल्ली में आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का पूर्व में साथ देकर गलती की, जिसका खामयाजा पार्टी को...
कांग्रेस कमेटियों में बढ़ेगी पदाधिकारियों की संख्या, जिलाध्यक्षों से मांगे जाएंगे प्रस्ताव
डीएलबी निदेशालय के बाहर भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे लोग, अधिकारियों पर लगाया आरोप
राजस्थान हाईकोर्ट को मिलने वाले हैं 3 न्यायाधीश
विदेशी ताकतों के इशारे पर भारत को तोड़ने वाले नक्शे लाई है कांग्रेस : सुधांशु 
इतिहास से वर्तमान तक युवा ऊर्जा ने देश की प्रगति में निभाई बड़ी भूमिका : मोदी
लिफ्टिंग मशीन से हर महीने बचा रहे 100 गौवंश की जान