गाड़ी चोरी की तो नहीं: नाकाबंदी में गाड़ी की पुलिस एप से करेगी जांच 

गाड़ी चोरी की तो नहीं: नाकाबंदी में गाड़ी की पुलिस एप से करेगी जांच 

किसकी है गाड़ी, चला रहा कौन?: आधा घंटे पहले संबंधित थानाप्रभारी को नाकाबंदी प्वॉइंट करने होंगे मुस्तैद, जयपुर में 60 नाकाबंदी प्वॉइंट पर हर रात चेकिंग

जयपुर। जयपुर शहर में नाकाबंदी को सशक्त करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने नए प्रयास शुरू कर दिए हैं। अब पुलिस रात के समय होने वाली नाकाबंदी में गुजरने वाले हर वाहन के बारे में पूरी जानकारी जुटाएगी और मोबाइल ऐप के मार्फत नम्बर डालकर यह भी पता लगाएगी कि वाहन कहीं चोरी का तो नहीं। अब तक रात में सिर्फ पुलिस गाड़ी चालक का नाम व पता पूछकर उसे जाने देती थी। अब ऐसा नहीं होगा। 

इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर डॉ. रामेश्वर सिंह ने सभी थानाप्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं। इन सभी थानाप्रभारी को नाकाबंदी से पहले नाका प्वॉइंट पर जाकर नाकाबंदी को बेहतर तरीके से लगाना होगा। बताया जा रहा है कि शहर में वारदात कर आसानी से फरार होने के मामलों के बाद यह फैसला लिया गया है।

ये सुविधाएं होंगी
शहर में वर्तमान में अलग-अलग 60 जगहों पर नाकाबंदी प्वॉइंट लगाए जा रहे हैं। इन प्वॉइंट पर तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल होगी। इसके अलावा यातायात पुलिसकर्मी बेथएनालइजर के साथ तैनात रहेंगे। किसी भी संदिग्ध वाहन को रोकने और जांच करने के दौरान पूरी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। 

नए साल को लेकर सतर्कता
दीपावली के बाद शुरू हुए सावों और नए साल को लेकर पुलिस ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। यातायात पुलिसकर्र्मी शराब पीकर वाहन चलाने के संबंध में संदेह होने पर चालक का बे्रथएनालइजर के जरिए जांच करेंगे और शराब की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई इस साल के अंत तक लगातार जारी रहेगी।

Read More असर खबर का -एक्सरे मशीन चालू, मरीजों को अब मिलेगा लाभ

शहर में अलग-अलग जगह पर 60 नाकाबंदी प्वॉइंट लगाए जा रहे हैं। नाकाबंद में अब पुलिस मोबाइल एप से भी जानकारी जुटाएगी कि वाहन चोरी का तो नहीं है। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी, यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। पुलिस बे्रथएनालाइजर का भी उपयोग करेगी। 

Read More एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला :  युवती सहित 3 और लोगों की मौत

- डॉ. रामेश्वर सिंह, एडिशनल कमिश्नर 
लॉ एंड ऑर्डर

Read More पूर्व छात्रों ने संजोई एमएनआईटी में बिताए दिनों की यादें

Post Comment

Comment List